भारतीय क्रिकेट टीम मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में इंग्लैंड का सामना कर रही है. इस मुकाबले में मेजबान कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. इससे सीरीज में तीसरी बार भारत को पहले बैटिंग करने का मौका मिला. भारत ने लीड्स और एजबेस्टन टेस्ट में भी पहले बल्लेबाजी की थी. अभी तक चारों ही टेस्ट में शुभमन गिल टॉस नहीं जीत पाए हैं. उन्होंने चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. साई सुदर्शन, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला. नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप चोट की वजह से बाहर हो गए तो करुण नायर को बड़ी पारी के अभाव में बाहर हो गए. शुभमन ने प्लेइंग इलेवन में सुदर्शन को शामिल करते ही इतिहास रच दिया.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: शुभमन गिल हो गए थे कंफ्यूज? बेन स्टोक्स से टॉस हारकर भी क्यों खुश है भारतीय कप्तान
भारत ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किए हैं. टीम इंडिया 1932 से टेस्ट खेल रही है और 93 साल के इतिहास में मैनचेस्टर टेस्ट 2025 से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट से पहले कभी पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज भारत की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में नहीं रहे. हालांकि 32 बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया ने चार लेफ्टी बल्लेबाज टेस्ट में खिलाए हैं.
भारत ने मैनचेस्टर में कौनसे लेफ्टी बल्लेबाज खिलाए
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने मैनचेस्टर टेस्ट में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में पांच लेफ्टी शामिल किए. दिलचस्प बात है कि ये पांचों अच्छे बल्लेबाज हैं. इससे पहले खेले गए तीनों टेस्ट में चार-चार बाएं हाथ के बल्लेबाज भारत की प्लेइंग इलेवन में थे
मैनचेस्टर टेस्ट की भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज.
ADVERTISEMENT