भारतीय क्रिकेट टीम को ओवल टेस्ट में इंग्लैंड टेस्ट में रोमाचंक अंदाज में हराकर पांच टेस्ट की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. सीरीज के पहले चार टेस्ट की तरह ही आखिरी में भी टक्कर पांचवें दिन तक गई. इसमें इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे तो भारत को चार विकेट की तलाश थी. आखिर में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बाजी मार ली. मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर छह रन से भारत की जीत तय कर दी. इस नतीजे से भारत ने इंग्लैंड में लगातार दूसरी बार सीरीज ड्रॉ कराई.
ADVERTISEMENT
भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच 10 रन से कम के अंतर से जीता है. इससे पहले इस फॉर्मेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे छोटी जीत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में थी. तब भारत ने 13 रन के अंतर से मैच जीता था. उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया था. हरभजन सिंह ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 93 के स्कोर पर ढेर कर दिया.
भारत ने 1972 में इंग्लैंड को 28 रन से हराया था
इंग्लैंड के खिलाफ 1972 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट में भारत ने 28 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी. तब टीम इंडिया ने 192 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 163 रन पर सिमट गई. बिशन सिंह बेदी और बी चंद्रशेखर की बॉलिंग ने भारत की जीत तय की. भारत की 13 और 28 रन के अंतर वाली जीत घर पर रही थी. अब छह रन से टीम इंडिया की विजय विदेश में रही है.
टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे छोटी जीत (रनों के अंतर)
मैच | जीत का अंतर |
भारत vs इंग्लैंड | 6 रन |
भारत vs ऑस्ट्रेलिया | 13 रन |
भारत vs इंग्लैंड | 28 रन |
भारत vs ऑस्ट्रेलिया | 31 रन |
भारत vs वेस्ट इंडीज | 37 रन |
भारत vs वेस्ट इंडीज | 49 रन |
भारत vs ऑस्ट्रेलिया | 59 रन |
भारत vs न्यूजीलैंड | 60 रन |
ADVERTISEMENT