IND vs ENG: भारत ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट में सबसे छोटी जीत, 6 रन के अंतर से तोड़ा 21 बरस पुराना रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 374 रन के लक्ष्य का बचाव किया और छह रन की जीत दर्ज की. इस नतीजे से उसने पांच टेस्ट की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

mohammed siraj dhruv jurel

Story Highlights:

भारत ने ओवल टेस्ट में आखिरी दिन जीत हासिल की.

भारत ने लगातार दूसरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है.

भारतीय क्रिकेट टीम को ओवल टेस्ट में इंग्लैंड टेस्ट में रोमाचंक अंदाज में हराकर पांच टेस्ट की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. सीरीज के पहले चार टेस्ट की तरह ही आखिरी में भी टक्कर पांचवें दिन तक गई. इसमें इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे तो भारत को चार विकेट की तलाश थी. आखिर में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बाजी मार ली. मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर छह रन से भारत की जीत तय कर दी. इस नतीजे से भारत ने इंग्लैंड में लगातार दूसरी बार सीरीज ड्रॉ कराई.

मोहम्‍मद सिराज का ओवल में चमकने के बाद वर्कलोड पर बड़ा बयान, बोले- खुद के लिए गेंदबाजी नहीं करता, बल्कि...

भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच 10 रन से कम के अंतर से जीता है. इससे पहले इस फॉर्मेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे छोटी जीत 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में थी. तब भारत ने 13 रन के अंतर से मैच जीता था. उस समय भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया था. हरभजन सिंह ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 93 के स्कोर पर ढेर कर दिया.

भारत ने 1972 में इंग्लैंड को 28 रन से हराया था

 

इंग्लैंड के खिलाफ 1972 में कोलकाता में खेले गए टेस्ट में भारत ने 28 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी. तब टीम इंडिया ने 192 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 163 रन पर सिमट गई. बिशन सिंह बेदी और बी चंद्रशेखर की बॉलिंग ने भारत की जीत तय की. भारत की 13 और 28 रन के अंतर वाली जीत घर पर रही थी. अब छह रन से टीम इंडिया की विजय विदेश में रही है.

टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे छोटी जीत (रनों के अंतर)

मैच जीत का अंतर
भारत vs इंग्लैंड 6 रन
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 13 रन
भारत vs इंग्लैंड 28 रन
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 31 रन
भारत vs वेस्ट इंडीज 37 रन
भारत vs वेस्ट इंडीज 49 रन
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 59 रन
भारत vs न्यूजीलैंड 60 रन

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने चोटिल खिलाड़ी का विकल्प देने के सवाल पर दिया तीखा जवाब, बोले- मुश्किल होगी मगर झेलो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share