IND vs ENG: टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का बनाया कीर्तिमान, तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में रन बनाने के अपने रिकॉर्ड को सुधार किया. उसने पहली बार एक सीरीज में 3500 से ज्यादा रन बनाने का करिश्मा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का अपना नया रिकॉर्ड बनाया.

भारत ने इंग्लैंड दौरे से पहले अधिकतम 3270 रन एक टेस्ट सीरीज में बनाए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया. उसने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का अपना नया रिकॉर्ड बनाया. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन यह कमाल किया. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3400 से ज्यादा रन बनाए. इसके जरिए उसने 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह टेस्ट की सीरीज में बनाए 3270 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा.

IND vs ENG : जो रूट के साथ पंगे पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो हमारा प्लान था कि उसे...

वैसे एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कुल मिलाकर भारत एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के रनों के साथ अब 10वें नंबर पर हैं. पहले नौ पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम आते हैं. टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम के खिलाफ वर्तमान सीरीज में 471, 364, 587, 427/6, 387, 170, 358, 425/4, 224 और 121/2* के स्कोर बनाए हैं.

भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

रन सीरीज साल मैच
3548* रन भारत का इंग्लैंड दौरा 2025 5 मैच
3270 रन वेस्ट इंडीज का भारत दौरा 1978/79 6 मैच
3230 रन इंग्लैंड का भारत दौरा 2016/17 5 मैच
3140 रन इंग्लैंड का भारत दौरा 2023/24 5 मैच
3119 रन इंग्लैंड का भारत दौरा 1963/64 5 मैच

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीयों का दबदबा

 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है. इसमें शुभमन गिल 743 रन के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद केएल राहुल (532), ऋषभ पंत (479), रवींद्र जडेजा (463) के नाम आते हैं. जो रूट (432) के साथ इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च रन स्कोरर हैं. शुभमन के पास बतौर कप्तान एक सीरीज में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर वे ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 68 रन बना लेते हैं डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने 1937-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे. अभी शुभमन तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे इंग्लैंड के ग्राहम गूच भी हैं जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ 752 रन बनाए थे.

इरफान पठान ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफों के बांधे पुल, बोले- 'जब उन्‍हें अगुआई की जिम्‍मेदारी...'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share