इंजेक्शन लिया है तू? आकाश दीप को बीच मैच में लगी चोट तो कप्तान शुभमन गिल को हुई निराशा, स्टम्प माइक में कैद हुई बातचीत

आकाश दीप जब गेंदबाजी कर रहे थे तब हैरी ब्रूक ने गेंद को सीधे मारा जो उनकी टांग पर लगी. इस दौरान गिल ने उनसे पूछा कि क्या तुमने इंजेक्शन लिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान जब आकाश दीप को लगी चोट

Story Highlights:

आकाश दीप पांचवें टेस्ट में ज्यादा खास नहीं कर पाए

आकाश दीप इस दौरान चोटिल भी हुए

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट के चौथे दिन गिल एंड कंपनी पस्त दिखी. हैरी ब्रूक और जो रूट की जोड़ी ने अपनी बैटिंग से टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया. इस दौरान आकाश दीप ज्यादा लय में नहीं दिखे और बीच में चोटिल भी हुए. इसे देख टीम के कप्तान शुभमन गिल निराश नजर आए.  शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज आकाश दीप से स्टंप माइक पर पूछा, "इंजेक्शन लिया क्या तू?" यह सवाल तब आया जब आकाश दीप को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान चोट लगी. यह घटना लंदन के ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन हुई. आकाश पहले ही पीठ की चोट के कारण चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

ओवल में गेंदबाजी में कमाल करने वाले मोहम्मद सिराज से हुई मैदान पर बड़ी भूल, प्रसिद्ध कृष्णा से मांगनी पड़ी माफी, VIDEO

आकाश दीप हुए चोटिल

चौथे दिन के पहले सेशन के आखिरी ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आकाश की गेंद को सीधे वापस मारा, जो उनकी टांग पर लगी. इसके बाद गिल ने आकाश से उनके दर्द के बारे में पूछा, क्योंकि भारत को विकेट की सख्त जरूरत थी. लंच के बाद गिल ने तेज गेंदबाजी पर जोर दिया. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक साथ गेंदबाजी की. वाशिंगटन सुंदर को कुछ देर के लिए स्पिन गेंदबाजी के लिए लाया गया, लेकिन यह प्रयोग ज्यादा सफल नहीं रहा.

इस बीच, सिराज ने शानदार आठ ओवर का स्पेल डाला और भारत ने लंच तक इंग्लैंड को 164/3 पर रोक दिया. इंग्लैंड को 374 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए अभी 210 रन चाहिए थे, जबकि भारत को उम्मीद थी कि वह मुश्किल पिच पर मेजबान टीम को आउट कर सीरीज बराबर कर लेंगे. लेकिन इंग्लैंड लक्ष्य के करीब पहुंचता चला गया. शनिवार को आखिरी गेंद पर जैक क्रॉली को आउट करने के बाद सिराज और आकाश ने चौथे दिन की शुरुआत की. सिराज ने पहली पारी की तरह शानदार गेंदबाजी की और बेन डकेट व ओली पोप को परेशान किया.

हालांकि, दिन का पहला विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया. उन्होंने डकेट को ड्राइव करने पर मजबूर किया और दूसरी स्लिप में कैच करवाया. सिराज ने भी अपनी मेहनत का फल पाया जब उन्होंने ओली पोप को दूसरी बार मैच में LBW आउट किया. पोप ने प्रसिद्ध की गेंदों पर तीन चौके लगाए थे, लेकिन अगले ही ओवर में सिराज ने उन्हें आउट कर दिया.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किस बल्लेबाज ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कौन बना चौकों का शूरवीर, भारत-इंग्लैंड में जानिए कौन रहा आगे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share