जसप्रीत बुमराह को अंतिम टेस्ट मैच में क्यों मिला आराम? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने कहा - वो छिप नहीं रहा हम...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच से टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह क्यों है बाहर, असिस्टेंट कोच ने दिया जवाब.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India prepares to bowl as play commences during Day 4 of the Fourth Rothesay Test match between England and India at Old Trafford in Manchester, England, on July 26, 2025.

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs ENG : ओवल में जारी टीम इंडिया का अंतिम टेस्ट

IND vs ENG : आखिरी टेस्ट से बाहर हैं जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला ओवल के मैदान में जारी है. इस टेस्ट में टॉस के दौरान जैसे ही शुभमन गिल ने बताया कि जसप्रीत बुमराह अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं तो उसके बाद से बुमराह क्यों बाहर हुए हैं. इसका कारण जानने के लिए फैंस उत्सुक थे और पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बड़ा बयान दिया.

जसप्रीत बुमराह क्यों हैं बाहर ?

ओवल मैदान में बारिश के चलते पहले दिन कई बार खेल रुका और शुरू हुआ. अंत में समाप्ति के बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा,

ये काफी कठिन फैसला था और वो छिप नहीं रहा है बल्कि हम उसे मैनेज कर रहे हैं. उसने बताया था कि वह तीन टेस्ट मैच खेलेगा और कौन से खेलेगा, ये फैसला हम पर छोड़ दिया था. उसका वर्कलोड काफी अधिक है और भले ही कागजों पर ऐसा नजर नहीं आता. हमें लगा कि इस मैच के लिए उसे पुश करना सही नहीं होगा.

बुमराह ने झटके 14 विकेट

वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो इंग्लैंड के इस दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में करीब 120 ओवर फेंके और उनके नाम 14 विकेट रहे. बुमराह ने सिर्फ तीन टेस्ट ही खेले और वर्कलोड के चलते खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर रखा. ओवल मैच की बात करें तो बारिश की आंख मिचोली से कई बार खेल रुका तो शुरू भी हुआ. जिससे टीम इंडिया के विकेट भी गिरते रहे और दिन के अंत तक भारत ने छह विकेट पर 204 रन बना लिए थे. उसके लिए करुण नायर 52 रन और सुंदर 19 रन बनाकर खेल रहे थे. अब ये दोनों बैटर टीम इंडिया को एक मजबूत टोटल की तरफ लेकर जाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: करुण नायर 9 साल बाद टेस्ट में गए 50 रन के आगे, इंग्लिश गेंदबाजों के हमलों के बीच टीम इंडिया को पहुंचाया 200 पार

IND vs ENG: अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड में भी नहीं खिलाने पर फूटा पिता का गुस्सा, बोले- 3 साल हो चुके हैं, मुझे समझ नहीं आता कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share