इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा कर लिया है. रूट ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ये कमाल किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 4 विकेट गंवा 251 रन बना लिए थे. लेकिन रूट 99 पर ही रह गए. ऐसे में उन्होंने 1 रन बनाने के लिए 16 घंटे का इंतजार करना पड़ा. इसका नतीजा ये रहा कि जो रूट ने दूसरे दिन शतक पूरा कर लिया. जो रूट ने अपना आखिरी टेस्ट शतक 6 दिसंबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोका था. रूट ने 106 रन बनाए थे. वहीं भारत के खिलाफ रूट ने दूसरे दिन बुमराह के पहले ओवर की पहली गेंद पर चौका ठोक ये शतक पूरा किया. उन्होंने 193 गेंदों पर शतक ठोका.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अनिल कुंबले ने गौतम गंभीर को दी लालच से बचने की सलाह, इस खिलाड़ी के लिए की खास डिमांड
सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंचे रूट
जो रूट ने 284वें पारी में ये कमाल किया. इस तरह वो अब लेजेंड्री भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंच चुके हैं. 24 साल के करियर में सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक ठोके हैं. दूसरी ओर रूट के नाम अब 37 शतक और 67 अर्धशतक हो चुके हैं. अर्धशतकों के मामलों में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बैटर शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ दिया है.
जो रूट ने भारत के खिलाफ ही 13 दिसंबर 2012 को विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में डेब्यू किया था. ऐसे में उन्होंने भारत के खिलाफ 13 अर्धशतक ठोक लिए हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ कुल 33 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3055 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 218 रन काह है. इस दौरान उनकी औसत 58.73 की रही है जबकि स्ट्राइक रेट 54.86 की. रूट ने 11 शतक लगाए हैं. वहीं जो रूट के अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन हो चुके हैं.
जो रूट इंग्लैंड के लिए तीसरे टेस्ट में नंबर 4 पर बैटिंग के लिए आए. इस दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े. उन्होंने ओली पोप के साथ साझेदारी की. पोप का योगदान इसमें 44 रन का रहा. जो रूट ने इसी के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया. वो इस तरह टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ विरोधी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन चुके हैं.
टेस्ट मैचों में किसी एक मैदान पर सर्वाधिक शतक
11 - महेला जयवर्धने, कोलंबो
9 - डॉन ब्रैडमैन, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
9 - जैक कैलिस, केप टाउन
8 - कुमार संगकारा, कोलंबो
8* - जो रूट, लॉर्ड्स
टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक
51 - सचिन तेंदुलकर (भारत)
45 - जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
41 - रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
38 - कुमार संगकारा (श्रीलंका)
37* - जो रूट (इंग्लैंड)
लॉर्ड्स में जो रूट की पिछली 3 पारियां:
143
103
103*
ADVERTISEMENT