इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आकाश दीप की गेंद पर जो रूट आउट था ये नॉटआउट? MCC ने आखिरकार सुना दिया अपना फैसला

एमसीसी ने आकाश दीप की गेंद पर अपना फैसला सुना दिया है और कहा है कि पांव उनकी क्रीज के भीतर ही था इसलिए उनकी गेंद सही थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते आकाश दीप

Story Highlights:

आकाश दीप की गेंद को MCC ने सही बताया है

आकाश ने इस गेंद पर जो रूट को आउट किया था

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) क्रिकेट के नए नियम बनाने के लिए जाना जाता है. ऐसे में उसने आकाश दीप की गेंद को पूरी तरह सही बताया, जिससे जो रूट का विकेट गिरा था. यह मामला भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का है. कुछ लोग इसे नो-बॉल मान रहे थे, लेकिन एमसीसी ने कहा कि यह गेंद नियमों के अनुसार थी.

मुशीर खान ने इंग्लैंड में लगातार तीसरे मैच में शतक ठोककर मचाई सनसनी, 24 चौके-छक्कों से खेली 154 रन की पारी

MCC ने कहा सही गेंद

यह घटना टेस्ट के चौथे दिन हुई. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने क्रीज से थोड़ा बाहर गेंद डाली और गेंद जो रूट के ऑफ-स्टंप को उड़ा ले गई. रीप्ले में दिखा कि उनका पिछला पैर 'रिटर्न क्रीज' (वह सफेद लाइन जो स्टंप के पास होती है) को छू रहा था. कुछ लोगों को लगा कि यह नो-बॉल है. लेकिन, थर्ड अंपायर ने देखा कि आकाश दीप का पिछला पैर जब पहली बार जमीन पर पड़ा, तब वह क्रीज के अंदर था. यही नियम में मायने रखता है.

एमसीसी ने कहा, “पिछले हफ्ते भारत और इंग्लैंड के टेस्ट के चौथे दिन, आकाश दीप की गेंद पर सवाल उठे थे. कुछ प्रशंसकों और कमेंटेटरों को लगा कि यह नो-बॉल थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सही गेंद माना. यह नियमों के अनुसार सही फैसला था.”

एमसीसी ने समझाया, “गेंद सही होने के लिए, गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के अंदर रहना चाहिए और उसे छूना नहीं चाहिए. पैर के जमीन पर पहले छूने का पल ही मायने रखता है. आकाश दीप का पैर जब पहली बार जमीन पर पड़ा, तब वह क्रीज के अंदर था. इसलिए यह गेंद सही थी.”

आकाश दीप ने उस टेस्ट में 10 विकेट लिए और इंग्लैंड में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने. भारत ने यह टेस्ट 336 रनों से जीता और सीरीज 1-1 से बराबर की.

मैच के बाद भावुक हो गए थे आकाश दीप

आकाश दीप ने ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह बात किसी को बताई नहीं. सबसे छुपाकर रखी थी. वह यह कहते हुए भावुक हो गए और उनका गला रुंध गया. आकाश ने कहा, 'मेरी बहन कैंसर से लड़ रही है. अब वह ठीक है और स्थिर है लेकिन पिछले दो महीने में उसने काफी कुछ सहा है. मेरे खेल को देखकर वह सबसे ज्यादा खुश होगी. मैं इस मैच और जीत को मेरी बहन को समर्पित करता हूं. बहन यह तुम्हारे लिए परफॉर्मेंस है. मैं जब भी बॉल पकड़ रहा था, तुम्हारा ही चेहरा सामने आ रहा था.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share