करुण नायर का 8 साल का इंतजार सिर्फ 4 गेंदों में हुआ खत्म, बेन स्टोक्स ने 0 पर भेजा पवेलियन, ओली का हैरतअंगेज कैच, VIDEO

करुण नायर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. नायर का विकेट बेन स्टोक्स ने लिया. वहीं ओली पोप ने धांसू कैच लेकर उन्हें वापस भेज दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद पवेलियन जाते करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर फ्लॉप रहे

नायर बिना खाता खोले आउट हो गए

करुण नायर की टीम इंडिया में सालों बाद वापसी हुई लेकिन ये वापसी उनके लिए किसी बुरे सपने जैसी थी. करुण यहां कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. 33 साल का बैटर नंबर 6 पर बैटिंग के लिए आया था लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर कैच देकर पवेलियन चला गया. वहीं ओली पोप ने नायर में हवा में उड़कर कैच लिया. नायर 105वें ओवर में आउट हुए.

शुभमन गिल ने विराट कोहली के मुकाम पर रखा कदम, भारत के लिए ऐसा करने वाले बने पांचवें कप्तान, जानें कौन-कौन है शामिल ?

करुण की वापसी पड़ी फीकी

फैंस को करुण नायर से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. ऐसे में करुण के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. पिछले महीने ही इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था. करुण सुबह के सेशन में आउट होने वाले दूसरे बैटर थे. उनसे पहले शुभमन गिल आउट हुए. गिल का विकेट शोएब बशीर ने लिया. गिल ने कप्तान के तौर पर 227 गेंदों पर 147 रन ठोके. वो बशीर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो ऐसा करने से चूक गए. 

24 रन के भीतर गिरे 6 विकेट

नायर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने कुछ तगड़े शॉट्स लगाए लेकिन वो भी 134 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पूरी भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस तरह भारतीय टीम ने 24 रन के भीतर 6 विकेट गंवाए. शार्दुल ठाकुर 454 के कुल स्कोर पर आउट हुए. शार्दुल ने 1 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 11, जसप्रीत बुमराह 0, मोहम्मद सिराज 3 रन पर नाबाद और अंत में प्रसिद्ध कृष्णा जैसे ही क्लीन बोल्ड हुए पूरी टीम 471 रन पर ढेर हो गई.

जायसवाल, पंत और गिल का शतक

भारतीय पारी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने सबसे पहले शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 159 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 42. इसके अलावा कप्तान गिल ने 227 गेंदों पर 147 रन ठोके. गिल ने 19 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि पंत ने 178 गेंदों पर 134 रन ठोके. पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share