करुण नायर को गौतम गंभीर बाकी दो टेस्ट मैचों में मौका देंगे या नहीं? कोच ने कहा - लॉर्ड्स में वो डबल माइंड के चलते...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में होना है और करुण नायर के खेलने पर सवाल खड़ा हो गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's veteran batter Karun Nair in frame

लॉर्ड्स में आउट होने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

IND vs ENG : करुण नायर के करियर पर लटकी तलवार

IND vs ENG : तीन टेस्ट मैच में नहीं जड़ सके एक भी फिफ्टी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए करुण नायर की आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में वापसी हुई थी. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके करुण नायर अभी तक इंग्लैंड दौरे पर कुछ ख़ास नहीं कर सके और एक फिफ्टी भी उनके बल्ले से नहीं आई है. अब करुण नायर को बाकी दो टेस्ट मैचों में जगह मिलेगी या नहीं, इसको लेकर उनके विदर्भ के कोच उस्मान घनी ने बड़ा बयान दिया.

करुण नायर को मौका मिलेगा या नहीं ?

करुण नायर अभी तक इंग्लैंड में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 0, 20, 31, 26, 40, और 14 रन की ही पारियां खेल सके हैं. करुण को लेकर उनके कोच उस्मान घनी ने मिड डे से बातचीत में कहा,

करुण मानसिक तौरपर काफी मजबूत खिलाड़ी है. आठ साल बाद टीम में वापसी करना कोई आसान काम नहीं है. उनमें जोश और धैर्य दोनों चीज है. करुण को बस एक अच्छी पारी की जरूरत है. वो अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार 40 रन बनाए और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक बड़ी पारी की जरूरत है.

करुण नायर को लेकर घनी ने आगे कहा,

दुर्भाग्य से करुण [इंग्लैंड दौरे पर] कुछ बहुत ही अच्छी गेंदों पर आउट हो गए. लॉर्ड्स में दूसरी पारी में भी उन्हें एक अच्छी गेंद मिली. उन्होंने उस गेंद को छोड़ा और एलबीडबल्यू आउट हो गए थे. शायद इस बात को लेकर डबल माइंड ह गए थे कि इसे खेला जाए या फिर छोड़ दिया जाए. मेरे ख्याल से उन्होंने जो भी पारी अभी तक खेली है. उसमें शुरुआत शानदार रही है. इसलिए उनको बाकी दो टेस्ट मैचों में टीम में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली ड्यूक्स गेंद में क्या अब होगा बड़ा बदलाव? कंपनी के मालिक ने कहा - हम कोई भी कमी...

संन्‍यास के बाद अब भारतीय स्‍टार बनेगा कोच! कुछ महीने पहले क्रिकेट को कहा था अलविदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share