'पकी हुई बॉल, तमीज से खेलने में छूट रही है', खुद को कोसते नजर आए ऋषभ पंत, केएल राहुल ने भी लगाई डांट

ऋषभ पंत बैटिंग में बेहद अजीब शॉट्स खेलते नजर आए. ऐसे में कई बार उन्हें केएल राहुल ने समझाया जबकि कई बार ऐसा हुआ जब वो खुद को कोसते हुए नजर आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं

पंत खुद को भी बैटिंग के दौरान कोसते हुए नजर आए

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम कमाल की बल्लेबाजी कर रही है. पहली पारी में 471 रन ठोकने के बाद दूसरी पारी में भी टीम लय में नजर आ रही है. फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और केएल राहुल हैं और दोनों पूरी तरह सेट हो चुके हैं. लेकिन इस बीच पंत कुछ अजीब शॉट्स खेल रहे हैं. इन शॉट्स को लेकर कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने भी सवाल उठाए. वहीं केएल राहुल भी पंत को बार बार समझाते नजर आए. 

इशान किशन का इंग्लैंड में विस्फोटक खेल, छठे नंबर पर जाकर उड़ाई तूफानी फिफ्टी, कर दी चौके-छक्कों की बारिश

पंत के शॉट पर राहुल ने उठाए सवाल

दोनों ही बैटर्स लंच तक क्रीज पर थे. तब तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा 153 रन बना लिए थे. केएल राहुल 72 जबकि ऋषभ पंत 32 रन पर खेल रह थे. लेकिन लंच के बाद पंत ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए और फिफ्टी ठोक दी. शुभमन गिल के आउट होने के बाद पंत ने राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को काफी अच्छे से संभाला.

इस दौरान राहुल ने काफी जिम्मेदारी से खेला और पंत को बार बार वो गाइड करते रहे कि उन्हें संभलकर खेलना चाहिए. इस दौरान पंत के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें उनकी आवाज स्टम्प माइक में कैद हो चुकी है. राहुल ने पंत से कहा कि, बॉल अच्छे से देखो. इसपर पंत ने कहा कि, नहीं ऐसा नहीं है कि ऐसे ही घूमा दूं बॉल. अच्छे से देखता हूं.

वहीं एक और वीडियो में पंत खुद को कोसते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने केएल राहुल से कहा कि, पकी हुई वाली बॉल, इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही है. 

इसके अलावा ऋषभ पंत ने एक बार फिर कहा कि, तेज बॉल है ऋषभ, मारना है तो सीधा लग जाएगा न इस बॉल पर. कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में कमेंट्री कर रहे माइक एथर्टन ने दिनेश कार्तिक से पूछा कि वो क्या बोले रहे हैं. इसपर दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री बॉक्स में सभी को समझाया कि वो खुद को कोस रहे हैं और गाइड कर रहे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share