IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेला गया. लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया को रोमांचक मैच में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अंतिम विकेट के रूप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने वाले सिराज ने जहां बीते दिन ही इस टेस्ट मैच को लेकर इमोशनल पोस्ट किया था तो अब लॉर्ड्स में शतक जड़ने वाले केएल राहुल का भी दर्द बाहर आया.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने क्या लिखा ?
लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में पहली पारी में 100 रन बनाए थे. जिससे वह लॉर्ड्स के मैदान में दो शतक जड़ने वाले दिलीप वेंगसरकर (लॉर्ड्स में तीन शतक) के बाद दूसरे भारतीय बैटर बने. लेकिन राहुल की बैटिंग के बावजूद टीम इंडिया को हार मिली तो उन्होंने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा,
कुछ मैच जीत या हार से बढ़कर होते हैं. वे आपके इमोशन और कैरेक्टर का टेस्ट लेते हैं. ऐसे मैचों से मिली सीख आपको और अधिक मजबूत बनाती है.
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद सिर्फ इंग्लैंड को ICC ने दी सजा तो भड़के माइकल वॉन, बोले - जब दोनों टीमों की गलती तो...
लॉर्ड्स में भारत को मिली नजदीकी हार
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरी पारी में टीम इंडिया को चेज करने के लिए इंग्लैंड ने 193 रन का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में टिक नहीं सके और 82 रन पर उनके सात विकेट गिर गए थे. इसके बाद नितीश रेड्डी ने 13 रन बनाए लेकिन जडेजा एक छोर पर टिके रहे. जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स में 54 गेंद खेलकर पांच रन बनाए और जडेजा का साथ निभाया. इसके बाद 30 गेंद सिराज ने भी खेलकर जीत के मजबूत इरादे पेश किये. लेकिन जैसे ही सिराज (4 रन) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए तो भारत को 22 रन के नजदीकी हार का सामान करना पड़ा. वहीं जडेजा 181 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 61 रन बनाकर मैदान से नाबाद लौटे.
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह क्या इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से रहेंगे बाहर? सामने आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT