IND vs ENG: 'मैंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, वर्ल्ड कप उठाया लेकिन इस जीत...', केएल राहुल ने ओवल फतेह के बाद जबरदस्त बात कह दी

केएल राहुल ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में पांच टेस्ट में दो शतक लगा और 532 रन बनाए. इसके जरिए उन्होंने भारतीय टीम को सीरीज बराबर करने में मदद की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

KL Rahul of India prepares to open the batting ahead of Day One of the 4th Rothesay Test Match between England and India

KL Rahul of India prepares to open the batting ahead of Day One of the 4th Rothesay Test Match between England and India

Story Highlights:

केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बैटिंग की.

इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल ने ओपनर की भूमिका निभाई.

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ छह रन की रोमांचक जीत को भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बहुत खास माना है. उनका कहना है कि वह सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं लेकिन इस जीत से बढ़कर कुछ नहीं है. राहुल ने कहा कि जीत से बढ़कर कुछ नहीं होता है. भारत ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को मात दी. उसने 374 रन का लक्ष्य देने के बाद मेजबान को 367 पर समेट दिया. आखिरी दिन के खेल में टीम इंडिया ने 35 रन बचाए और चार विकेट लेकर कमाल किया.

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन कैसे पलटी बाजी, जानिए किस तरह इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत

केएल राहुल ने ओवल टेस्ट जीतकर क्या कहा

 

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इसमें दो शतक लगा और 532 रन बनाए. यह बल्लेबाज के रूप में उनकी सबसे अच्छी टेस्ट सीरीज रही. राहुल ने पांचवां टेस्ट जीतने के बाद कहा, 'जीत ही सब कुछ होती है. मैं सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं. चैंपियंस ट्रॉफी जीती, टीम को वर्ल्ड कप उठाते देखा. जीत की किसी चीज से तुलना नहीं हो सकती है. टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत सवाल हो रहे थे कि यह रहेगा या नहीं, लेकिन दोनों (टीमों) ने सवाल का जवाब खेल से दिया है.'

राहुल बोले- हमें किसी ने दावेदार नहीं माना था

 

राहुल ने बताया कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची थी तब किसी ने उन्हें जीत का दावेदार नहीं माना था. उन्होंने कहा, 'हम हर एक मैच में लड़े और 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई. यह ड्रॉ हो सकता है लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह नतीजा काफी ऊपर रहेगा और यहीं से बदलाव की शुरुआत होगी. भारतीय टीम बहुत सारी चीजें और सीरीज जीतेगी.'

भारत ने इंग्लैंड में लगातार दूसरी सीरीज कराई ड्रॉ

 

भारत ने इंग्लैंड में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है. 2021-22 में जब उसने दौरा किया था तब वह चौथे टेस्ट के बाद 2-1 से आगे थी लेकिन आखिरी टेस्ट हार गई जिससे सीरीज बराबर रही. अब तीन साल बाद वह चौथे टेस्ट के बाद 1-2 से पिछड़ रही थी. इस बार उसने आखिरी टेस्ट जीता और सीरीज में बराबरी की. भारत ने इंग्लैंड में 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. वहीं इंग्लैंड 2012 के बाद से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.

IND vs ENG: सिराज की बहादुरी से भारत ने ओवल में किया अचंभा, 67 रन में 7 विकेट गिराकर इंग्लैंड को 6 रन से दी शिकस्त, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share