IND vs ENG: सिराज की बहादुरी से भारत ने ओवल में किया अचंभा, 67 रन में 7 विकेट गिराकर इंग्लैंड को 6 रन से दी शिकस्त, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर

IND vs ENG: सिराज की बहादुरी से भारत ने ओवल में किया अचंभा, 67 रन में 7 विकेट गिराकर इंग्लैंड को 6 रन से दी शिकस्त, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर
एटकिंसन के विकेट का जश्‍न मनाते मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

भारत ने इंग्‍लैंड को 374 रन का टारगेट दिया था.

भारत ने इंग्‍लैंड को 367 रन पर समेट दिया.

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जरिए बना शतकों का नया रिकॉर्ड, 70 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला ऐसा कमाल

इंग्‍लैंड ने 339/6 से आगे खेलते हुए 5वें दिन के खेल की शुरुआत की. जैमी स्मिथ और जैमी ओवर्टन ने इंग्‍लैंड की पारी को आगे बढ़ाया. इंग्‍लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 35 रन की जरूरत थी. अटैक पर प्रसिद्ध कृष्‍णा आए आर उन्‍होंने चार गेंदें फेंककर अपना ओवर पूरा किया, जो बारिश के कारण बीते दिन अधूरा रह गया था. उनके ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर ओवर्टन ने लगातार दो चौके जड़ दिए. इसके बाद अटैक पर मोहम्‍मद सिराज आए आर उन्‍होंने ओवर की तीसरी गेंद पर जैमी स्मिथ का शिकार कर लिया. अगली गेंद पर एटकिंसन को जीवनदान मिल गया. दूसरे स्लिप पर केएल राहुल से कैच छूट गया. सिराज ने ओवर्टन को एलबीडब्‍ल्‍यू करके इंग्‍लैंड को 8वां झटका दिया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जॉश टंग को बोल्‍ड कर दिया.

आखिरी विकेट का संघर्ष

टंग जब‍ आउट हुए तो उसके बाद इंग्‍लैंड को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी और हाथ में सिर्फ एक विकेट था. एक छोर पर एटकिंसन खड़े थे तो उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर टूटे कंधे के साथ क्रिस वोक्‍स आए. इसके बाद एटकिंसन ने कुछ रन जोड़े. 85वें ओवर के बाद इंग्‍लैंड को 8 रन की जरूरत थी. एटकिंसन धीरे धीरे लक्ष्‍य की तरफ बढ़ रहे थे. तभी अगले ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने उन्‍हें बोल्‍ड करके भारत को जीत दिला दी.

'रोहित शर्मा या विराट कोहली खेल रहे होते तो...', ओवल टेस्‍ट में टीम इंडिया की हालत पर इंग्‍लैंड के दिग्‍गज का बड़ा बयान