IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जरिए बना शतकों का नया रिकॉर्ड, 70 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला ऐसा कमाल

IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जरिए बना शतकों का नया रिकॉर्ड, 70 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला ऐसा कमाल
वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट में अर्धशतक लगाए.

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रनों के काफी नए रिकॉर्ड बने हैं.

भारत की ओर से एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 12 शतक लगे हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज में बल्लेबाजी में कई कमाल के रिकॉर्ड बने हैं. इस सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन शतकों का भी एक नया धमाल देखने को मिला. इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक उड़ाए. इसके जरिए टेस्ट क्रिकेट में एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी हो गई. एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में कुल 21 टेस्ट शतक देखने को मिले. इसके जरिए 70 साल पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. तब भी 21 शतक लगे थे.

एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए तो इंग्लैंड की ओर से नौ सैकड़े लगे. भारत की ओर से शुभमन गिल (4), केएल राहुल (2), ऋषभ पंत (2), यशस्वी जायसवाल (2)रवींद्र जडेजा (1) और वाशिंगटन सुंदर (1) ने शतक लगाए. इंग्लिश टीम की तरफ से जो रूट (3), हैरी ब्रूक (2), बेन डकेट (1), जैमी स्मिथ (1), बेन स्टोक्स (1) और ऑली पोप (1) ने शतक लगाए.

3 बार किसी टेस्ट सीरीज में लगे हैं 20 या इससे ज्यादा शतक

 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 21 शतकों के जरिए 2003-04 में वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज में लगे 20 शतकों का रिकॉर्ड पीछे छूट गया. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक तीन ही सीरीज ऐसी रही है जिसमें 20 या इससे ज्यादा शतक लगे हैं.

सर्वाधिक शतकों वाली टेस्ट सीरीज

पहली टीम दूसरी टीम मेजबान साल टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज 1955 5 21
इंग्लैंड भारत इंग्लैंड 2025 5 21
वेस्ट इंडीज साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका 2003/04 4 20
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 1928/29 5 17
इंग्लैंड साउथ अफ्रीका साउथ अफ्रीका 1938/39 5 17
भारत पाकिस्तान पाकिस्तान 1982/83 6 17
ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज 2003 4 17
साउथ अफ्रीका वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज 2005 4 17
इंग्लैंड वेस्ट इंडीज वेस्ट इंडीज 2008/09 5 17
वेस्ट इंडीज भारत भारत 1948/49 5 16
वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 1968/69 5 16
वेस्ट इंडीज ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 1975/76 6 16

जो रूट का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज, जानिए कौन-कौन हैं दूसरी पारी के हीरो ?