ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया और कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्लार्क ने कहा कि भारत ने कुलदीप यादव को न खिलाकर बेहद अहम मौका मिस कर दिया. लेकिन क्लार्क ने यहां ये भी कहा कि, भारत के बाकी दो स्पिनर्स यानी की रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से आप क्रेडिट छीन नहीं सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ग्लेन मैक्ग्रा की एशेज में 5-0 की भविष्यवाणी का इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, बोले- कम से कम...
क्लार्क ने की कुलदीप की तारीफ
बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि, उन्होंने इस सीरीज में कोई भूमिका नहीं निभाई. मेरे ख्याल से वे भारत को इस सीरीज में 20 विकेट दिलाने में मदद कर सकते थे. लेकिन इन दोनों (सुंदर और जडेजा) से आप कुछ भी कम नहीं कह सकते. बल्ले से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, गेंद से भी वे कमाल के रहे. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई इन दो खिलाड़ियों, इन दो स्पिनरों की आलोचना कर सकता है. इस सीरीज में उनके प्रभाव ने उनकी जगह को पूरी तरह से जायज ठहराया, और उन्होंने इसे दोनों हाथों से थामा."
बता दें कि कुलदीप यादव ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. कुलदीप ने अब तक सिर्फ 13 टेस्ट खेले थे और 56 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 22.16 की है. उन्होंने कुल 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. अब तक कुलदीप ने इंग्लैंड में साल 2018 में सिर्फ एक मैच खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. कुलदीप ने 6 मैचों में 22.28 की औसत से कुल 21 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट आंकड़ा 72 रन देकर 5 विकेट है.
दलीप ट्रॉफी खेलेंगे कुलदीप
बता दें कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में पूरे समय बेंच पर रहने के बाद, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इस महीने दलीप ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वे सेंट्रल जोन की स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि कुलदीप भारत के लिए 'एक्स-फैक्टर' हैं और इस सीरीज में एक मैच में 20 विकेट लेने में भारत की मदद कर सकते थे. साथ ही, उन्होंने बताया कि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी को कम आंका गया.
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में जडेजा चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने पांच मैचों में 86.00 की औसत से 516 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल था. गेंदबाजी में जडेजा ने पांच मैचों में 72.42 की औसत से सात विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल है.
ADVERTISEMENT