IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान में जारी है और इसमें टीम इंडिया की हार जब नजर आने लगी तो कुलदीप यादव को लेकर फिर से सवाल उठने लगा. भारत ने पूरी सीरीज में जडेजा और वाशिंग्टन सुन्दर का इस्तेमाल किया लेकिन अपने प्रमुख चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखा. अब कुलदीप यादव को बाहर रखने पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव क्यों हैं बाहर ?
टीम इंडिया से कुलदीप यादव को बाहर रखने पर मोर्ने मोर्केल ने कहा,
हमारा फोकस थोड़ा बल्लेबाजी और लंबा और उसे मजबूत बनाने पर रहा. जब उनकी बात आती है तो इस चीज के चलते ही उनकी जगह नहीं बनी. ये बात भी समझना जरूरी है कि हमने पहले भी एक गुच्छे के रूप में विकेट खोये हैं. कुलदीप एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और इस समय बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन हम उनको टीम में शामिल करने की कोशिश करने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं. दुर्भाग्य से बल्लेबाजी में संतुलन बनाने के चलते ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
मोर्ने मोर्केल ने आगे कहा,
ईमानदारी से कहूं तो विकेट अभी तक पूरी तरह से ड्राई है और अब जाकर थोड़ा स्पिन हो रहा है. उसके लिए टीम में जडेजा और सुंदर हैं. इसलिए वाशिंगटन को मैच में जगह मिलती है. हमें अपे टॉप-6 बल्लेबाजों से रन चाहिए, तभी जाकर हम कुलदीप जैसे खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बना सकते हैं.
186 रन से आगे इंग्लैंड
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 544 रन बना लिए थे और उन्होंने टीम इंडिया पर पहली पारी में ही 186 रन की बढ़त बना ली थी. अब मैच में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही है और भारत को अगर हार मिलते है तो वह सीरीज भी गंवा देगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: जो रूट के रिकॉर्डतोड़ शतक, स्टोक्स-पोप के अर्धशतकों के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, मैनचेस्टर में इंग्लैंड की बल्ले-बल्ले
IND vs ENG: बुमराह सीढ़ियों से फिसले तो सिराज बॉलिंग करते-करते दर्द से लड़खड़ाए, भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के बीच आई मुसीबतें
ADVERTISEMENT