ADVERTISEMENT
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था. शोएब बशीर चोट की वजह से बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तीन टेस्ट में सात विकेट लेने स्पिनर लियम डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया. डॉसन की आठ साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने पिछला टेस्ट साल 2017 में खेला था.
IND vs ENG: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के बाद इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर, चौथे मैच से पहले किया ऐलान
दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा के शॉट को रोकने की कोशिश में स्पिनर बशीर की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह गेंदबाजी नहीं कर पाए. उन्होंने आखिरी दिन गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बशीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्मद सिराज के रूप में आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी थी. इस जीत के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बशीर के बाहर होने की खबर आ गई.
अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए डॉसन को बशीर के रिप्लेसमेंट के रूप में 14 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 2016 में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डॉसन ने तीन टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम पांच पारियों में सात विकेट है. वहीं 84 रन भी बनाए. उन्होंने भारत के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें डॉसन ने नॉटआउट 66 रन बनाए थे और दो विकेट भी लिए थे.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जैकब बैथेल,जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वॉक्स, जॉश टंग, गस एटकिंसन, लियम डॉसन.
पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चले रही है. इंग्लैंड के चौथे टेस्ट के स्क्वॉड से दो तेज गेंदबाज सैम कुक और जैमी ऑवर्टन को भी बाहर कर दिया है. इस सीरीज में इंग्लैंड ने अभी तक तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और जॉश टंग को ही आजमाया.
Gavaskar Exclusive : 'इंग्लैंड की बेल्स हल्की होती हैं, भारत की बेल्स होती तो मोहम्मद सिराज आउट नहीं होते'
ADVERTISEMENT