IND vs ENG: 8 साल और 102 टेस्ट के गैप के बाद बॉलिंग को आया और सातवीं गेंद पर दे दिया भारत को दर्द, देखिए Video

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को स्पिनर के रूप में खिलाया. बशीर को तीसरे टेस्ट में चोट लग गई थी और वह सीरीज से बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

liam dowson

Story Highlights:

लियम डॉसन ने 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था.

लियम डॉसन ने आखिरी बार टेस्ट जुलाई 2017 में खेला था.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को स्पिनर के रूप में खिलाया. बशीर को तीसरे टेस्ट में चोट लग गई थी और वह सीरीज से बाहर हो गए. डॉसन आठ साल बाद टेस्ट खेलने उतरे और उन्होंने वापसी में सातवीं गेंद पर ही विकेट ले लिया. उन्होंने भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल को आउट किया. यह डॉसन का टेस्ट में आठवां विकेट रहा. उन्होंने 2016 में भारत के सामने चेन्नई टेस्ट से डेब्यू किया था. मगर इसके बाद दो ही टेस्ट खेल सके और उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी! किया ऐसा काम जिससे मैनचेस्टर में नहीं मिलती जीत, टीम इंडिया करेगी मौज!

डॉसन का आखिरी टेस्ट जुलाई 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. इसके बाद अब दोबारा से टेस्ट खेलने का मौका बना. इस बीच आठ साल गुजर गए और इंग्लिश टीम ने 102 टेस्ट खेले. यह दो टेस्ट के बीच सातवां सबसे बड़ा अंतराल रहा. डॉसन को वापसी वाले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लंच के बाद गेंद थमाई. उनके पहले ओवर में पांच रन गए. इसके बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल को आउट कर दिया. भारतीय बल्लेबाज डिफेंस करते हुए स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपका गया. जायसवाल ने 107 गेंद खेली और 10 चौकों व एक छक्के से 58 रन की पारी खेली.

डॉसन ने डेब्यू में लिए थे दो विकेट

 

डॉसन ने भारत के खिलाफ तीसरा ही विकेट लिया. उन्होंने दिसंबर 2016 में जब डेब्यू किया था तब उन्हें दो विकेट मिले थे. उस मुकाबले में उन्होंने रवींद्र जडेजा और मुरली विजय को आउट किया था. हालांकि इंग्लैंड को पारी से हार मिली थी और डॉसन को दूसरी पारी में बॉलिंग का मौका नहीं मिला.

डॉसन इंग्लैंड टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद से काउंटी क्रिकेट में खेल रहे थे. उन्होंने अभी तक 212 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 371 विकेट लिए हैं. वहीं इस फॉर्मेट में उनके नाम10 हजार से ऊपर रन भी हैं.

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 93 साल में पहली बार किया ऐसा कमाल, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share