IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पहले गेंद बदलने को लेकर जहां हंगाम मचा. वहीं इसके बाद तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली से टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भिड़ गए तो फिर काफी हंगामा मचा. लेकिन इस तरह के विवादों के बाद टीम इंडिया को हार मिली तो अब इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मोईन अली ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के पूर्व स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने लॉर्ड्स में होने वाले झगड़े को लेकर ग्लोबल सुपर लीग के दौरान बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से वो (गिल) सिर्फ प्रतिस्पर्धी बनने और फाइट करने की कोशिश कर रहे थे. ठीक उसी तरह जैसे विराट कोहली करते थे. मुझे लगता है कि ये ठीक है. लेकिन आपने जो किया, उससे इंग्लैंड का बेस्ट बाहर आया. एक तरह से सोया शेर जाग गया और मुझे लगता है कि इंग्लैंड का एक अलग तरह का पहलू है. ये सीरीज के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन मैं नहीं जानता कि उनकी आलोचना क्यों हो रही है.
18 साल बाद भारत के पास सीरीज जीत का मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कुलदीप यादव की वापसी चाहते हैं कपिल देव, कहा - भारत ने हमेशा सही समय पर...
IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड और उनके रेस्ट को लेकर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - इंग्लैंड में छुट्टियां मनाने...
ADVERTISEMENT