IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट चटकाए और जसप्रीत बुमराह के कमी को उन्होंने खलने नहीं दिया. सिराज की कहर बरपाती गेंदबाजी से इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर समाप्त हो गई. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में कहर बरपाने वाले सिराज की तारीफ़ करते हुए अब सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सचिन तेंदुलकर ने सिराज को लेकर क्या कहा ?
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान में 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट झटके. जबकि आकश दीप ने भी बेहतरीन गेंदबाजी से चार विकेट अपने नाम किये. इन दोनों की गेंदबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,
सिराज में मैंने जो सबसे बड़ा बदलाव देखा है, वो ये है कि गेंद को अब सही जगह पर लैंड कराने लगे हैं. उनकी सटीकता और कंसिस्टेंसी ही ताकत है. उनके दृढ़ता का ईनाम छह विकेट के रूप में मिला. आकाश दीप ने भी बहुत अच्छा साथ दिया. बहुत बढ़िया!
244 रन आगे टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम के एक समय 84 रन पर पांच विकेट गिर गए थे और इसके बाद जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) ने शतक जड़कर इंग्लैंड को भारत के स्कोर के काफी करीब लेकर आ गए. जवाब में भारत ने तीसरे दिन के अंत तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए थे और इंग्लैंड के खिलाफ 244 रन की बढ़त बना ली थी. अब टीम इंडिया विशाल टारगेट देकर इंग्लैंड की दूसरी पारी जल्द से जल्द समेटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT