भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अलग हो चुकी पत्नी हसीन जहां ने कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. कोर्ट ने शमी को हसीन और उनकी बेटी के लिए हर महीने 4 लाख रुपए भत्ता देने का आदेश दिया है. हसीन ने कहा कि कोर्ट ने शमी को सिर्फ उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कहा है. हसीन ने न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से बताया, "शादी से पहले मैं मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी. शमी ने मुझे मॉडलिंग छोड़ने के लिए कहा. वे चाहते थे कि मैं सिर्फ हाउसवाइफ बनकर रहूं. मैं शमी से बहुत प्यार करती थी, इसलिए मैंने खुशी-खुशी उनकी बात मान ली."
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने बताई भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती, बुमराह नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के प्लेइंग 11 में न होने से हैरान हुआ दिग्गज क्रिकेटर
अब कोई कमाई नहीं: हसीन जहां
हसीन ने कहा, "अब मेरी कोई कमाई नहीं है. शमी को हमारी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी. जब उन्होंने यह जिम्मेदारी निभाने से इनकार किया तो हमें कोर्ट जाना पड़ा." हाई कोर्ट ने शमी को हसीन के लिए 1.5 लाख रुपए और उनकी बेटी की देखभाल के लिए 2.5 लाख रुपए हर महीने देने का आदेश दिया. यह फैसला 2018 के निचली अदालत के आदेश को बदलता है, जिसमें बहुत कम राशि तय की गई थी. हसीन के वकील ने कोर्ट में कहा कि शमी की आर्थिक स्थिति अच्छी है और वे ज्यादा भत्ता दे सकते हैं. शमी की 2021 की आयकर रिटर्न के अनुसार, उनकी सालाना आय लगभग 7.19 करोड़ रुपए थी, यानी हर महीने करीब 60 लाख रुपए. हसीन ने दावा किया कि उनकी और उनकी बेटी की मासिक खर्चे 6 लाख रुपए से ज्यादा हैं.
हसीन का बयान
हसीन ने कहा, "हमारे देश में कानून है जो लोगों को उनकी जिम्मेदारियों को निभाने का आदेश देता है. जब आप किसी रिश्ते में आते हैं, तो सामने वाले के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि उनका चरित्र खराब है या वे आपके और आपकी बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे. मैं भी ऐसी ही पीड़ित हुई."हसीन ने आगे कहा, "भगवान ने सबसे बड़े अपराधियों को भी माफ किया है. लेकिन शमी अपनी बेटी की सुरक्षा, भविष्य और खुशी को नहीं देख पा रहे. उन्हें हसीन जहां की जिंदगी बर्बाद करने की जिद छोड़ देनी चाहिए. मैं न्याय के रास्ते पर हूं, जबकि वे अन्याय के रास्ते पर हैं."
हसीन, जो पहले मॉडल और चीयरलीडर थीं, ने 2014 में शमी से शादी की थी. 2018 में उनके रिश्ते में खटास आ गई, जब हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और बेवफाई का आरोप लगाया. दोनों की एक बेटी है, लेकिन हसीन का कहना है कि शमी ने आर्थिक मदद देना बंद कर दिया और उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए.
ADVERTISEMENT