लॉर्ड्स में भारत को जीत दिलाने से चूकने के बाद मोहम्मद सिराज का पहला रिएक्‍शन, कहा- कुछ मैच आपके...

India vs England series 2025: मोहम्‍मद सिराज ने बल्‍ले से भारत को लॉर्ड्स में जीत दिलाने के लिए संघर्ष किया था, मगर बदकिस्‍मती से वह डिफेंस करने के बावजूद आउट हो गए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्‍मद सिराज से बात करते हैरी ब्रूक‍

Story Highlights:

भारत ने लॉर्ड्स टेस्‍ट 22 रन से गंवा दिया था.

मोहम्‍मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का साथ देकर जीत दिलाने की कोशिश की थी.

England vs India series 2025: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में हार के बाद पहली बार रिएक्‍ट किया. सिराज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दो पारियों में चार विकेट लिए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान खींचा. दाएं हाथ के इस पुछल्ले बल्लेबाज ने रवींद्र जडेजा के साथ 10वें विकेट के लिए हुई पार्टनरशिप में बल्‍ले से योगदान दिया और टी ब्रेक तक मुकाबले को भारत के पक्ष में रखा था.

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट मैच ड्रॉ, हमजा शेख ने शतक ठोक आयुष म्‍हात्रे की टीम को जीत से रोका, माइकल वॉन के बेटे ने लिए छह विकेट

सिराज ने 30 गेंदों का सामना किया और जडेजा (61*) के साथ 23 रनों की साझेदारी के दौरान चार रन बनाए. उन्‍होंने आखिरी विकेट के लिए इंग्‍लैंड की नाक में दम कर दिया था. हालांकि सिराज के आउट होने के साथ इस पार्टनरशिप के टूटने के साथ ही भारत की पारी भी खत्‍म हो गई. शोएब बशीर इस गेंद को उन्‍होंने डिफेंस किया, मगर गेंद घुमकर स्‍टंप्‍स पर लग गई, जिससे वह आउट हो गए और भारत 22 रन से मुकाबला हार गया. आउट होने के बाद सिराज मैदान पर काफी इमोशनल हो गए थे. उन्‍हें इंग्‍लैंड के प्‍लेयर्स ने संभाला.

हार के एक दिन बाद सिराज ने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरों के साथ एक इमोशनल कैप्‍शन लिखा. इन पांच फोटो में से दो फोटो उनके आउट होने के बाद के पल के थे, जो भारत की हार के बाद उनके चेहरे पर निराशा को दिखाती है. सिराज ने लिखा-

कुछ मैच आपके साथ रहते हैं, परिणाम के लिए नहीं, बल्कि वे जो सिखाते हैं उसके लिए.

लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ जडेजा की पार्टनरशिप ने भारत को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत 112 रनों पर 8 विकेट खो दिए थे, तब जडेजा ने डटे रहे और पुछल्ले बल्लेबाज बुमराह और सिराज ने भी उनका बखूबी साथ दिया. उन्होंने और बुमराह ने 22 ओवरों में 35 रनों की अहम पार्टनरशिप की, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया. बुमराह के आउट होने के बाद सिराज जडेजा के साथ डटे रहे और दोनों ने इंग्लैंड के आक्रमण को लगातार विफल किया. हालांकि भारत टारगेट से 22 रन पीछे रह गया. इसी के साथ शुभमन गिल की टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 12 से पीछे रह गई.

IND vs ENG: सौरव गांगुली का लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार से दिल टूटा, बोले- ड्रेसिंग रूम में जिस तरह के...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share