एमएस धोनी ने IPL से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्‍पी, बोले- मैं क्रिकेट नहीं खेल सकता, सिर्फ आंखों की रोशनी...

MS dhoni retirement: एमएस धोनी ने अपने संन्यास पर संस्‍पेंस को बनाए रखा है. उनका कहना है कि वो अगले साल और खेल सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

एमएस धोनी का कहना है कि वो अगले पांच साल और क्रिकेट खेल सकते हैं.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खराब प्रदर्शन धोनी का कहना है कि सीख लेना जरूरी है.

एमएस धोनी क्‍या आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे? यह सवाल उनसे कई बार पूछा गया है. आईपीएल के पिछले कई सीजन से यही कहा जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन है, मगर धोनी हर बार अगले आईपीएल में नए जोश के साथ मैदान पर जा जाते . अब चेन्नई के एक आई हॉस्पिटल के कार्यक्रम में धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर चुप्‍पी तोड़ी. उनका कहना है कि वह अभी आईपीएल के कई सीजन और खेल सकते हैं, मगर इसके बाद उन्‍होंने जो कहा, उससे फैंस कंफ्यूज हो गए.

भारतीय टीम के इंग्लिश धरती पर रनों की सुनामी में बहे 95 और 105 साल पुराने रिकॉर्ड, 115 बरस पुराने करिश्मे की बराबरी, शतकों-बाउंड्री में भी रचा इतिहास

उन्‍होंने शुरुआत में कहा कि उन्हें अगले पांच साल तक क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है. उन्‍होंने इसके आगे "लेकिन" जोड़कर फैंस को कंफ्यूज कर दिया. उन्‍होंने कहा-

मुझे अभी-अभी एक टिक मार्क मिला है कि मैं अगले पांच साल तक क्रिकेट खेल सकता हूं, लेकिन दिक्कत यह है कि मुझे सिर्फ़ आंखों की रोशनी के लिए ही अनुमति मिली है. मुझे अपने शरीर के लिए भी अनुमति चाहिए.

 

 

धोनी ने आगे हंसते हुए आगे कहा-
 

मैं सिर्फ़ आंखों से क्रिकेट नहीं खेल सकता.

 

 

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पिछले दो सीजन से अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाई है. दोनों ही मौकों पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. 2024 में टीम के पास एक मौका था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में हार गई. वहीं पिछले सीजन में तो टीम का हाल और भी खराब रहा. चेन्‍नई की टीम 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थी. टीम कुल 14 मैचों में से केवल 4 में जीत हासिल कर पाई थी. फ्रेंचाइज के लगातार दो खराब सीजन पर बात करते हुए धोनी ने कहा-

पिछले कुछ साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. आप कह सकते हैं कि हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जरूरी बात यह है कि हम सीख लें.

भारतीय टीम के इंग्लिश धरती पर रनों की सुनामी में बहे 95 और 105 साल पुराने रिकॉर्ड, 115 बरस पुराने करिश्मे की बराबरी, शतकों-बाउंड्री में भी रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share