'उसने बुमराह का खराब तरीके से इस्तेमाल किया,' नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल, कहा- इस खिलाड़ी को किया अनदेखा

नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि गिल ने बुमराह का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं किया. वहीं उन्होंने संदुर को भी अनदेखा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैदान से बाहर जाते शुभमन गिल

Story Highlights:

नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं

हुसैन ने कहा कि बुमराह का गिल ने सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया

भारत के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने सवाल उठाए हैं. चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को भारत के खराब प्रदर्शन के बाद हुसैन ने गिल के कुछ फैसलों की आलोचना की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 रन बनाए, जिसके बाद गिल के रणनीतिक फैसलों पर सवाल उठे.

Exclusive, ASIA CUP 2025: भारत- पाकिस्तान की टक्कर 14 सितंबर को, इस दिन खेला जाएगा एशिया कप का फाइनल, जानें किन- किन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया

बुमराह का गलत इस्तेमाल 

हुसैन ने भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल पर सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने गेंदबाजों के अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाया, लेकिन भारत ने बुमराह को उस छोर से गेंदबाजी नहीं करने दी. हुसैन ने डेली मेल में लिखा, "स्टोक्स ने ब्रायन स्टैथम एंड से पांच विकेट लिए, जहां गेंद ज्यादा उछलती है, लेकिन बुमराह ज्यादातर जेम्स एंडरसन एंड से गेंदबाजी करते रहे."

वॉशिंगटन सुंदर को नजरअंदाज किया गया

हुसैन ने वॉशिंगटन सुंदर के कम इस्तेमाल पर भी नाराजगी जताई. ऑलराउंडर सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओली पोप और हैरी ब्रूक के विकेट जल्दी लिए. फिर भी, भारत ने उन्हें देर से गेंदबाजी दी. हुसैन ने कहा, "जब दूसरी पारी में पिच सपाट हो गई, तब भी सुंदर को 69वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं दी गई, जब इंग्लैंड 305/2 पर था. यह हैरान करने वाला था. सुंदर ने आत्मविश्वास से गेंदबाजी की और हवा के खिलाफ भी गेंद को खूबसूरती से घुमाया."

आगे की चुनौती 

मैनचेस्टर में सीरीज दांव पर है. अगर भारत को इस पांच मैचों की सीरीज में बने रहना है, तो शुभमन गिल को अब जबरदस्त वापसी करनी होगी.

Exclusive: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, एक ग्रुप में भारत और पाकिस्‍तान, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share