इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हुसैन ने कहा कि बेन स्टोक्स की टीम ने मोहम्मद सिराज का नाम निकनेम रखा है. और सभी उन्हें मिस्टर एंग्री के नाम से बुलाते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि मैदान पर हमेशा वो जोश में रहते हैं. नासिर हुसैन ने कहा कि सिराज पैदा ही मनोरंजन करने के लिए हुए थे. उनके भीतर जोश और स्किल की कोई कमी नहीं है.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया जीती तो खुशी से चिल्लाने लगे गौतम गंभीर, मोर्ने मोर्कल ने गोदी में उठाया, दिल खुश कर देगा ड्रेसिंग रूम का जश्न का VIDEO
मिस्टर एंग्री के नाम से मशहूर हैं सिराज
बता दें कि मोहम्मद सिराज की बदौलत ही टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में जीत मिली. सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की टीम 374 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई. सिराज ने मैच में हैरी ब्रूक का अहम कैच भी छोड़ा था जो बाद में शतक बना गए. लेकिन सिराज ने अंत में इंग्लैंड के बैटर्स को बैकफुट पर ढकेल पूरा खेल पलट दिया. सिराज पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने कुल 23 विकेट अपने नाम किए.
डेली मेल में लिखते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि, वो काफी गुस्से वाले हैं. इसलिए इंग्लैंड के खिलाड़ी उन्हें मिस्टर एंग्री नाम से बुलाते हैं. सिराज का क्रिकेट में अलग इतिहास है. उनके पास काबिलियत है. वहीं उनकी गेंदबाजी में अलग स्किल दिखती है. सिराज के पास यॉर्कर से लेकर आउट स्विंग, इन स्विंग और शानदार लेंथ वाली गेंदें हैं. हुसैन ने कहा कि, अगर सिराज उस यॉर्कर गेंद को सटीक तरीके से नहीं फेंकेत तो टीम इंडिया ये मैच हार सकती थी लेकिन उन्होंने बता दिया कि आखिर वो चैंपियन क्रिकेटर क्यों हैं.
हुसैन ने अंत में कहा कि, अब जब ये सीरीज खत्म हो चुकी है तो मैं इसे मिस करूंगा. ये इतना शानदार फॉर्मेट है कि, इसपर जब सवाल उठता है तो सभी हैरान हो जाते हैं. अगर आप किसी को 30 दिन पहले यहां बुलाते और ये सीरीज दिखाते तो लोग यही कहते कि कितनी शानदार सीरीज है ये.
ADVERTISEMENT