टीम इंडिया के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर आकाश दीप पूरी तरह फिट नहीं हैं तो टीम उन्हें ओवल टेस्ट में कैसे खिला रही है. पेसर को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी. इसके बाद उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट मिस किया था. 28 साल के खिलाड़ी की 5वें टेस्ट में एंट्री हुई जहां उन्होंने पहली पारी में 17 ओवर फेंके और 80 रन देकर 1 विकेट लिया.
ADVERTISEMENT
भारी रोलर या फिर नई गेंद? हर दिन कैसे बदल रही है ओवल की पिच, सामने आई सच्चाई
आकाश दीप ने बैटिंग में भी कमाल किया और 66 रन ठोके. जबकि दूसरी पारी में अब तक आकाश दीप गेंदबाजी में फ्लॉप रहे हैं. आकाश दीप ने चौथे दिन कुल 20 ओवर फेंक और 85 रन देकर उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला.
नवजोत सिंह सिद्धू ने उठाए सवाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने अब आकाश दीप को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि, हमें पूरी तरह सुनाई दिया कि आकाश दीप ने इंजेक्शन लिया था. आप एक गेंदबाज को टेस्ट मैच में इंजेक्शन देकर खिला रहे हो. जबकि अर्शदीप सिंह बेंच पर हैं. अर्शदीप को आपने क्यों नहीं खिलाया. आधे अधूरे फिट गेंदबाज को आप मैच खिला रहे हैं.
नवजोत सिंह ने आगे कहा कि, सबसे खराब चीज यही लगती है कि आप खुद पर और ज्यादा लोड डाल रहे हो. आकाश दीप की सफलता की कहानी शानदार थी. मैच जीते और फिर चोटिल हुए. लेकिन अब आप आधे फिट आकाश दीप को मैच खिला रहे हो. सबकुछ सामने आ चुका है और वो ज्यादा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. वो फुटबॉल खेलने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. साफ दिख रहा है कि वो तकलीफ में हैं.
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवा 339 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए. वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए. इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन क्रीज पर हैं.
ADVERTISEMENT