ना शुभमन गिल और ना सिराज, 25 साल के भारतीय स्‍टार को मिला इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, जडेजा बोले-ये ले बेटे, Video

इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया

Story Highlights:

शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में 754 रन बनाए थे.

मोहम्‍मद सिराज ने इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा 23 विकेट लिए थे.

ओवल में चमत्कारिक जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ करा ली. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक युवा और अनुभवहीन टीम ने कुछ कमाल के व्यक्तिगत प्रदर्शन किए, जिसकी शुरुआत टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल से हुई, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 754 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 500 से अधिक रन बनाए और साथ ही सात विकेट भी लिए. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्‍यादा 23 विकेट लिए, जबकि ऋषभ पंत ने चार मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक बनाए. केएल राहुल इंग्लैंड में एक सीरीज में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले ओपनर हैं. उन्‍होंने 532 रन बनाए.

अब अपनी मर्जी से आराम नहीं ले पाएंगे खिलाड़ी! इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ होने के बाद BCCI उठाने वाली है बड़ा कदम

हालांकि इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड ना तो इस सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को मिला और ना ही सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले सिराज इस अवॉर्ड को जीत पाए. चोट के बावजूद बैटिंग करने वाले पंत भी इस अवॉर्ड को नहीं जीत पाए. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जिस स्‍टार ने जीता, वो हैं 25 के वाशिंगटन सुंदर. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो जारी किया, जिसमें रवींद्र जडेजा ने सुंदर को स्‍पेशल मेडल दिया. सुंदर को मेडल देते हुए जडेजा ने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा-

वॉशिंगटन आजा ये ले बेटे.

अवॉर्ड जीतने के बाद सुंदर ने कहा-

इंग्लैंड जैसी जगह पर लगातार चार मैच खेलना निश्चित रूप से एक शानदार अहसास है. मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. एक टीम के रूप में जिस तरह से हम हर दिन खेले, वह अद्भुत था. हमने जो ऊर्जा पैदा की, खासकर फील्डिंग के नजरिए से. हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद थे.

सुंदर हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं थे, लेकिन इसके बाद वह बाकी के चारों मैच खेले. इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने आठ पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने गेंद से भी सात विकेट लिए, जिसमें लॉर्ड्स में लिया गया चार विकेट हॉल भी शामिल है.

क्या जसप्रीत बुमराह Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे? इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से रहे बाहर, अब आगे क्या होगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share