क्या जसप्रीत बुमराह Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे? इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से रहे बाहर, अब आगे क्या होगा

क्या जसप्रीत बुमराह Asia Cup 2025 में नहीं खेलेंगे? इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से रहे बाहर, अब आगे क्या होगा
जसप्रीत बुमराह का मैनचेस्ट टेस्ट में खेलना तय नहीं (Photo: PTI)

Story Highlights:

एशिया कप 2025 सितंबर के महीने में होना है.

भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में एशिया कप में उतरेगा.

सूर्यकुमार यादव के पास भारतीय टी20 टीम की कप्तानी रहेगी.

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में नहीं खेले. भारतीय टीम के एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले ही तय हो गया था कि वह पांच में से तीन ही टेस्ट खेलेंगे. ऐसा ही हुआ. जसप्रीत बुमराह ने लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में हिस्सा लिया. भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर की. अब उसे एशिया कप 2025 में खेलना है. यह टूर्नामेंट सितंबर के महीने में यूएई में खेला जाना है. एशिया कप मे बुमराह के खेलने को लेकर असमंजस है. सोशल मीडिया पर अटकलें हैं कि क्या वह इस टूर्नामेंट में खेलेंगे या फिर इससे बाहर रहेंगे.

बुमराह के एशिया कप 2025 खेलने पर क्या खबर है

 

बुमराह को ओवल टेस्ट के बीच में टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया था. अभी के हालात में लग रहा है कि वह एशिया कप 2025 में खेलेंगे. यह इवेंट अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. बुमराह के पास एशिया कप से पहले आराम का पर्याप्त मौका है. वह आखिरी बार 23 से 27 जुलाई के बीच खेले थे. तब से वह खेल से दूर हैं. अब भारत को आगे 10 सितंबर को पहला मैच खेलना है. इसमें अभी एक महीने से ज्यादा का समय है. उस मुकाबले तक बुमराह को करीब 42 दिन का आराम मिल जाएगा. ऐसे में पूरी संभावना है कि यह तेज गेंदबाज इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगा.

एशिया कप में भारत को कितने मुकाबले खेलने हैं

 

भारत को एशिया कप में अधिकतम सात मुकाबले खेलने होंगे. इनमें से तीन ग्रुप स्टेज में होंगे. यहां से आगे जाने पर तीन मैच सुपर-4 में रहेंगे और वहां पर भी ऊपर रहने पर फाइनल में खेलना होगा. भारत के संभावित सात मुकाबले 19 दिन के अंदर में होंगे. इस लिहाज से बुमराह पर ज्यादा दबाव भी नहीं रहेगा. बुमराह जून 2024 के बाद से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेले हैं. उसके बाद से वह इस फॉर्मेट से दूर थे. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ की चोट के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर थे. आईपीएल 2025 से वापसी की और तब से भारत ने एक ही सीरीज खेली है जो टेस्ट फॉर्मेट में रही.

एशिया कप का क्या है कार्यक्रम

 

एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है लेकिन वह टूर्नामेंट यूएई में करा रहा है. 9 सितंबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा और 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल है. इस इवेंट से भारतीय टीम की कोई सीरीज नहीं है. पहले उसे अगस्त में बांग्लादेश के साथ खेलना था लेकिन इस सीरीज को अगस्त 2026 तक के लिए टाला जा चुका है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के पास अभी कम से कम एक महीने आराम के लिए रहेगा. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन अगस्त के आखिरी सप्ताह तक होना है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में स्क्वॉड चुनी जाएगी. भारत अभी एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने 2023 में वनड़े फॉर्मेट में खेले गए इवेंट को रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर जीता था.