टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ऋषभ पंत से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. अश्विन ने कहा कि तीसरे दिन लॉर्ड्स के मैदान पर पंत वो रन को छोड़ सकते थे और अपना विकेट बचा सकते हैं. पूर्व स्पिनर ने यहां विकेटकीपर बैटर की तारीफ भी की और कहा कि उन्होंने तीसरे टेस्ट में कमाल की पारी खेली. पंत पहले दिन विकेटकीपिंग करते हुए अपनी अंगुली चोटिल कर बैठे थे. लेकिन इसके बाद बैटिंग में उन्होंने टीम इंडिया की वापसी करा दी. इस बैटर ने केएल राहुल के साथ 141 रन की साझेदारी की.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल ने खत्म किया सालों का इंतजार, लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, धुरंधर के नाम दर्ज हुआ कमाल का रिकॉर्ड
लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले ऋषभ पंत रन लेने के चक्कर में आउट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के कमाल के थ्रो के चलते पंत को अपना विकेट गंवाना पड़ा.स्टोक्स ने सटीक थ्रो से विकेट गिरा दिया. भारतीय टीम उस दौरान मैच पर तकरीबन कंट्रोल कर चुकी थी. लेकिन पंत के बाद सभी बल्लेबाज धीरे धीरे आउट होते चले गए.
पंत को क्रीज पर और समय गुजारना था: अश्विन
इस बीच अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर बोलते हुए अश्विन ने कहा कि, पिछले दो सालों मैं इस टीम को देख रहा हूं. ड्रेसिंग रूम में था तब भी लगता था कि इस टीम के भीतर विरोधी टीम को धूल चटाने की काबिलियत है. तीसरे दिन हमारे पास मौका था. केएल राहुल बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे और धांसू फॉर्म में थे. लेकिन अगर ऋषभ पंत बड़ा स्कोर खड़ा कर लेते तो टीम इंडिया इस मैच को जल्द खत्म कर सकती थी. भारत अगर 50-100 रन और बना देता तो इससे इंग्लैंड की टीम पर दबाव आ जाता. पंत कमाल की बैटिंग कर रहे थे. टीम को ऋषभ पंत से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी. वो काफी सॉलिड लग रहे थे. पंत को आउट करने का यही तरीका था कि उन्हें रन आउट कर दो. वो चाहते थे कि केएल राहुल शतक बनाए.
बता दें कि केएल राहुल ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम दोनों के बीच यही चर्चा हो रही थी कि कैसे मैं ब्रेक से पहले अपना शतक पूरा कर सकता हूं. लेकिन सिंगल लेने के चक्कर में पंत ने अपना विकेट गंवा दिया.
ADVERTISEMENT