केएल राहुल ने खत्‍म किया सालों का इंतजार, लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, धुरंधर के नाम दर्ज हुआ कमाल का रिकॉर्ड

केएल राहुल ने खत्‍म किया सालों का इंतजार, लॉर्ड्स में ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय, धुरंधर के नाम दर्ज हुआ कमाल का रिकॉर्ड
केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने लॉर्ड्स में शतक लगाया.

राहुल के नाम लॉर्ड्स में दो शतक.

Lord's Controversy : जैक क्रॉली ने मैदान में फैलाया रायता तो कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में दिखाई अंगुली, माइकल वॉन बोले - भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि...

यह उनके टेस्‍ट करियर का कुल 10वां और विदेशी धरती पर नौवां शतक था. कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने 177 गेंद में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. इस सीरीज में राहुल का यह दूसरा शतक है. उन्‍होंने लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था. वेंगसरकर ने 1979, 1982 और 1986 में लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए थे. राहुल और वेंगसरकर सहित 10 भारतीय लॉर्ड्स में ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वेंगसरकर लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल ने इस मैदान पर पहला शतक 2021 में लगाया था, जब उन्होंने भारत की 151 रन की जीत में 129 रन बनाए थे. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. राहुल 100 रन पर आउट होने वाले टेस्ट के 100वें बैटर बने है. इंग्लैंड के जॉनी टाइल्डस्ले (1905 में) पहले बैटर थे.

राहुल के शत‍क की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में इंग्‍लैंड के बराबर 387 रन बनाए. राहुल के अलावा ऋषभ पंत ने 74 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए.