Lord's Controversy : जैक क्रॉली ने मैदान में फैलाया रायता तो कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में दिखाई अंगुली, माइकल वॉन बोले - भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि...

Lord's Controversy : जैक क्रॉली ने मैदान में फैलाया रायता तो कप्तान शुभमन गिल ने गुस्से में दिखाई अंगुली, माइकल वॉन बोले - भारत शिकायत नहीं कर सकता क्योंकि...
लॉर्ड्स के मैदान में बवाल के दौरान शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुआ बवाल

IND vs ENG : माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर साधा निशाना

Lords Controversy : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट  मैच के दौरान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन जहां ड्यूक्स बॉल को लेकर हंगामा हुआ. वहीं इसके बाद तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने मैदान में रायता फैलाया तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल सहित तमाम खिलाड़ी अंग्रेजों पर चढ़ गए और काफी बवाल हुआ. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुभमन गिल पर निशाना साधा और बड़ा बयान दिया. 

16 मिनट को लाकर मचा बवाल 

16 मिनट के समय में 10 मिनट का ब्रेक हुआ और बाकी समय में इंग्लैंड को दो ओवर खेलने पड़ सकते थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह जैसे ही पहले ओवर के लिए तैयार हुए तो जैक क्रॉली ने स्ट्राइक पर तैयार होने में समय लिया और इसके बाद बुमराह की पांचवीं गेंद को डिफेंड करते हुए उनके हाथ में गेंद लगी तो उन्होंने मैदान में फिजियो बुला लिया. जबकि ऐसा लग रहा था कि क्रॉली के हाथ में गेंद इतनी तेज भी नहीं लगी और वह समय बर्बाद कर रहे हैं तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का गुस्सा फूटा और उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाजों को अंगुली दिखाते हुए काफी कुछ सुनाया. इस दौरान टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी क्रॉली और बेन डकेट पर चढ़ गए. इस तरह समय खराब हुआ तो इंग्लैंड सिर्फ एक ओवर ही खेला और उसने दो रन ही बनाए. 

माइकल वॉन ने क्या कहा ?

अब शुभमन गिल और क्रॉली के बीच होने वाले इसी बवाल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टेस्ट मैच के स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा, 

'पता नहीं क्यों शुभमन गिल लेटकर मालिश करवा रहे थे', आखिरी ओवर के बवाल पर इंग्‍लैंड के कोच का भारतीय कप्‍तान पर 'हमला'