ADVERTISEMENT
रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स की धज्जियां उड़ा दी. मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा के ड्रॉ से इनकार करने के बाद स्टोक्स के रवैये की अश्विन ने जमकर आलोचना की. भारत ने शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर के शतक की बदौलत मैनचेस्टर टेस्ट करा लिया. जिससे सीरीज में उसकी उम्मीदें बची हुई है.
IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड का ऐलान, मैनचेस्टर में ना जीत पाने के बाद किया बदलाव, एक टेस्ट खेलने वाले ऑलराउंडर की हुई एंट्री
इस मुकाबले में स्टोक्स ने आखिरी दिन का खेल खत्म होने से 15 ओवर पहले भारत को ड्रॉ की पेशकश की, लेकिन मेहमान टीम ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. जिस समय स्टोक्स ने हाथ मिलाने की कोशिश की, उस समय रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक के काफी करीब थे. हालांकि दोनों का बैटिंग जारी रखने का फैसल इंग्लैंड को पसंद नहीं आया और इसके बाद इंग्लैंड ने प्लेयर्स ने भारतीय जोड़ी को स्लेज करना शुरू कर दिया.
अश्विन ने इसके बाद स्टोक्स पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि इंग्लैंड चाहता था कि भारत जीत ना मिलने की निराशा को शेयर करे और सवाल किया कि भारतीय खिलाड़ी एक अच्छे शतक से क्यों चूक गए.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
ये दोहरा मापदंड हैं. आप निराश हैं. आप अपने खिलाड़ियों से लड़ सकते हैं. आप गेंद पर मुक्का मार सकते हैं. कुछ भी करें, लेकिन हाथ मिलाकर आप कह रहे हैं कि मैं निराश हूं, आप भी शतक नहीं बना पाए. आप भी रोते हुए चले गए. ऐसा कैसे हो सकता है? आप कह रहे हैं, 'मैं दुखी हूं. आप भी खुश मत होइए. वह सुबह से खेल रहे हैं. उन्होंने आर्चर को खेला. आपके मैथ्यू होगार्ड को खेला, डैरेन गॉफ को खेला, एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खेला, आपके सभी गेंदबाजों को खेला, आपने जो भी दिया, उन्होंने उन्हें खेला और अब जब यह ड्रॉ की ओर जा रहा है, दोनों तरफ और सुबह से पूरी मेहनत करने के बाद वह यहां तक पहुंचे हैं और उन्हें शतक छोड़कर चले जाना चाहिए?
और आपका सवाल क्या था? 'आप हैरी ब्रूक के ख़िलाफ शतक बनाना चाहते हैं?' नहीं भाई, वो शतक बनाना चाहते हैं. प्लीज स्टीव हार्मिसन को लाइए. फ़्लिंटॉफ को लाइए. उन्होंने मना नहीं किया. आप हैरी ब्रूक को गेंदबाजी दे रहे हैं, ये आपकी ग़लती है, हमारी नहीं.
'रोहित शर्मा-विराट कोहली ने बहुत ज्यादा योगदान नहीं दिया', मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल की शानदार पारी के बाद संजय मांजरेकर का विस्फोटक बयान
ADVERTISEMENT