'बेन स्टोक्स से भी बड़ा ऑलराउंडर है रवींद्र जडेजा', भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला द ओवल के मैदान में खेला जाना है और कपिल देव ने जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

England captain Ben Stokes speaks with India batsman Ravindra Jadeja after day five of the 4th Test Match between England and India at Emirates Old Trafford on July 27, 2025 in Manchester, England.

England captain Ben Stokes speaks with India batsman Ravindra Jadeja after day five of the 4th Test Match between England and India at Emirates Old Trafford on July 27, 2025 in Manchester, England.

Story Highlights:

ND vs ENG : जडेजा ने चौथे टेस्ट में जड़ा था शानदार शतक

ND vs ENG : जडेजा की बल्लेबाजी से कपिल देव गदगद

ND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अब लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा और बुमराह के पांचवें मैच से बाहर होने की रिपोर्ट सामने आई. वहीं मैनचेस्टर टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा को लेकर भारत के वर्ल्ड कप विनर कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया. कपिल देव का मानना है कि बेन स्टोक्स से अधिक बेहतर रवींद्र जडेजा हैं.

कपिल देव ने जडेजा को लेकर क्या कहा ?

इंडिया टुडे से बातचीत में कपिल देव ने कहा,

मैं तुलना नहीं करना चाहता और बेन स्टोक्स एक अच्छे ऑलराउंडर हैं, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि जडेजा उनसे आगे हैं और वह कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर कपिल देव ने कहा,

उसको टाइम दो और ये उसकी पहली सीरीज है. वो गलतियां करेगा और समय के साथ कई पॉजिटिव चीजें सामने आएंगी और वो सीखेगा.

जडेजा का धमाकेदार प्रदर्शन

वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर उनकी बल्लेबाजी कमाल की रही है और अभी तक छह पारियों में पांच बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं और उनके नाम 107 रन की नाबाद पारी भी शामिल है. जडेजा अभी तक 418 रन बना चुके हैं और उनके नाम छह विकेट ही दर्ज हैं. ऐसे में जडेजा एक बार फिर से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जिताना चाहेंगे, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हो सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से बाहर, सामने आई ये डराने वाली वजह

कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिल पा रहा है मौका, बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दे दिया जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share