IND vs ENG: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर आरोप, रिकी पॉन्टिंग को भी आया गुस्‍सा

साई सुदर्शन को पहले टेस्‍ट में मौका मिला था, मगर इसके बाद अगले दो टेस्‍ट से उन्‍हें बाहर कर दिया गया था. सुदर्शन ने चौथे मुकाबले में वापसी की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

बी साई सुदर्शन की चौथे टैस्‍ट में वापसी हुई थी.

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में सुदर्शन ने 61 रन बनाए थे.

भारत की दूसरी पारी में सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए.

India vs England series 2025: बी साई सुदर्शन एक बार फिर अपना टैलेंट दिखाने में नाकाम रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैनचेस्टर टेस्‍ट की दूसरी पारी में वह जीरो पर आउट हो गए. सुदर्शन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दोनों की भारत की दूसरी पारी में अपना खाता नहीं खोल पाए, जिससे टीम मुश्किल में पड़ गई. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. पारी की शुरुआत में ही दो झटके लगने के बाद कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के टीम को संभालने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं.

अंशुल कंबोज की फिटनेस पर सवाल उठने के बाद आर अश्विन सपोर्ट में उतरे, मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच की खास अपील

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने गिल और गंभीर पर निशाना साधते हुए साई सुदर्शन जैसे यंग प्‍लेयर्स पर 'आंतरिक दबाव' बनाने का आरोप लगाया और उन्हें टीम में ज़्यादा समय तक मौका ना देने का आरोप लगाया. सुदर्शन सीरीज के शुरुआती टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन मैच में अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. उन्‍हें दूसरे और तीसरे मैच में बेंच पर बैठना पड़ा और फिर चौथे टेस्ट में उन्हें फिर से टीम में चुना गया.

पॉन्टिग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा-

इससे अंदर दबाव पैदा होता है, ऐसा दबाव जिसकी किसी युवा खिलाड़ी को ज़रूरत नहीं होती या किसी नए खिलाड़ी को यह सोचने की ज़रूरत नहीं होती कि उसे दोबारा मौका मिलेगा या नहीं. इसलिए मुझे वाकई हैरानी हुई कि उन्होंने पहले टेस्ट के लिए सुदर्शन को चुना और फिर उनसे दूरी बना ली और फिर सीधे उनके पास लौट आए.

पॉन्टिग ने कहा कि सुदर्शन जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट का समर्थन मिलना चाहिए. उन पर यह दबाव नहीं होना चाहिए कि कुछ असफलताओं के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा- 

एक युवा खिलाड़ी के लिए आप अपने कप्तान और कोच से थोड़ा सा आश्वासन चाहते हैं. हम आपको अभी चुन रहे हैं और आपको अच्छा मौका देंगे और देखेंगे कि आप कैसा प्रदर्शन करते हैं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि सुदर्शन अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

चौथे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 174/2 था, इसलिए पांचवें और आखिरी दिन के खेल में मेहमान टीम के बल्लेबाजों से कुछ असाधारण बल्लेबाजी की उम्मीद है.

एशिया कप 2025 से ठीक पहले बांग्‍लादेश का बड़ा फैसला, इंग्‍लैंड की बैटिंग को बदलने वाले स्‍टार को बुलाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share