जो रूट क्‍या सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्‍यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे? रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि जो रूट मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में ही उन्‍हें सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में पीछे छोड़ देंगे.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

जो रूट और रिकी पॉन्टिंग

Story Highlights:

जो रूट तीसरे सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं

रूट से आगे सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग हैं.

जो रूट सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे जयादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. उन्‍होंने जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. रूट को कैलिस के 13,289 रनों के आंकड़े को पार करने के लिए इस मैच में 31 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 58वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर इसे हासिल कर लिया.

'क्रिकेट अब भी अंधकार में', ऋषभ पंत की चोट के बाद ICC नियम पर सवाल, अब इंग्‍लैंड के दिग्‍गज ने की बदलाव की मांग

दुनिया के नंबर एक टेस्‍ट बल्‍लेबाज रूट के पास अब टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें पहली पारी में कम से कम 120 रन बनाने होंगे. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग टेस्ट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पॉन्टिंग ने 1995 से 2012 तक ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 168 मैच खेले और कुल 13,378 रन बनाए.

रूट तोड़ सकते हैं पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले पॉन्टिंग से पूछा गया कि क्या रूट उन्हें पछाड़कर टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. जवाब में उन्होंने कहा कि रूट शुक्रवार को ही उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. स्काई स्पोर्ट्स के प्री-मैच शो में उन्‍होंने कहा-
 

वह हैं और अगर वह इसी तरह चलते रहे, तो आज भी ऐसा हो सकता है. हमने अभी इसके बारे में बात की थी. यह बल्लेबाजी के लिए एक शानदार दिन है और जो (रूट) के लिए यह कितना शानदार करियर रहा है. पिछले कुछ सालों से आसपास न होने के कारण मुझे उनके बारे में ज़्यादा बात करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी से, जो 50 से 100 रन तक नहीं पहुंच पाता था, काफ़ी हद तक बदल गए हैं और अब ऐसा लगता है कि हर बार जब वह 50 रन बनाते हैं तो वह 100 या एक बड़ा शतक बनाने की कोशिश करते हैं.

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि रूट के पास सचिन तेंदुलकर के 15921 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का सुनहरा मौका है. पॉन्टिंग ने आगे कहा-

मैं उस समय कुछ आंकड़े देख रहा था. 37 टेस्ट मैचों में शतक, 13,000 रन, अब तक का कितना शानदार करियर है और अभी भी काफ़ी कुछ करना बाकी है. वो क्या कर रहे हैं, 35 साल के? ऐसा नहीं लगता कि खेल को लेकर उनका जुनून कम हुआ है. रन बनाने का उनका जुनून शायद पिछले कुछ सालों में और बढ़ा है. कल (गुरुवार) यही सवाल था, क्या वो सचिन का पीछा कर सकते हैं? देखते हैं, हो सकता है वो ऐसा कर भी दें.

बड़ी खबर: भारत के लिए 124 मुकाबले खेलने वाली दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, T20 वर्ल्ड कप हारने के बाद से नहीं मिला था मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share