'अब रिवर्स स्वीप नहीं खेलेगा', ऋषभ पंत के इंजर्ड होने पर रिकी पोंटिंग का विस्फोटक बयान, कहा - वो मुश्किल से अपने पैर...

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान रिवर्स स्वीप खेलते हुए ऋषभ पंत इंजर्ड हुए तो रिकी पोंटिंग ने उनको लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant, ENG vs IND, Manchester Test

ऋषभ पंत

Story Highlights:

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट मैच में टीम इंडिया को लगा झटका

IND vs ENG : ऋषभ पंत का पैर हुआ इंजर्ड

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए और रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और उनका मैच में वापस आना भारत के लिए बेहद अहम हो चला है. ऐसे में पंत की चोट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया.

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?

क्रिस वोक्स के सामने तेज गेंदबाजी में रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चलते चोटिल होने वाले ऋषभ पंत को लेकर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने कहा,

वह मुश्किल से अपना पैर ज़मीन पर रख सका. मेरे लिए तुरंत आई सूजन चिंता का विषय थी. मुझे खुद मेटाटार्सल चोट लगी है और ये छोटी, नाज़ुक हड्डियां होती हैं. इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि आप उन हड्डियों में वजन नहीं डाल सकते हैं. मेरे हिसाब से उनकी चोट काफी गंभीर नजर आ रही है. उम्मीद है कि वह मैदान में जब दोबारा आए तो रिवर्स स्वीप शॉट्स नहीं खेलेगा. अगर वो टीम इंडिया के लिए मैदान में नहीं आया तो बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि इससे न सिर्फ मैच बल्कि भारत पूरी सीरीज भी गंवा सकता है.

टीम इंडिया के लिए पंत काफी अहम

वहीं ऋषभ पंत की बात करें तो पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वह अपने पैर में इंजरी ले बैठे. पंत के पैर से खून आने लगा और वह चल नहीं पा रहे थे तो कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया. जिससे 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके जान के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए तो साई सुदर्शन 151 गेंद में सात चौके से 61 रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 264 रन बना लिए थे. जबकि जडेजा (19) और शार्दुल ठकुर (19) नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें :- 

Rishabh Pant Injury : ऋषभ पंत की इंजरी से टीम इंडिया को बड़ा झटका, BCCI ने दी मेडिकल अपडेट

बड़ी खबर: Asia Cup पर 24 घंटे में फैसला, BCCI ने मारी पलटी, मना करते-करते अब बांग्लादेश में होने वाली ACC मीटिंग में लेगा हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share