IND vs ENG: ऋषभ पंत ने बचकाना अंदाज में रन आउट होने से पहले कर दिए ये कमाल, फिफ्टी में धोनी, सिक्सेज में रोहित के आ गए बराबर

IND vs ENG: ऋषभ पंत का इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया. वे शतक की तरफ जा रहे थे मगर बचकाने तरीके से रन आउट हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

rishabh pant

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए.

ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज में अभी दूसरे सर्वोच्च स्कोरर हैं.

ऋषभ पंत भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट सिक्स वाले बल्लेबाज हैं.

IND vs ENG: ऋषभ पंत भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में रन आउट हो गए. शानदार अंदाज में खेल रहा यह बल्लेबाज तीसरे दिन के खेल के लंच से ठीक पहले आउट हुए. उन्होंने करीबी रन लेने की कोशिश की और और बेन स्टोक्स ने सटीक थ्रो लगाते हुए भारतीय कीपर को वापस भेज दिया. ऋषभ पंत 74 रन बनाने के बाद वापस गए. उन्होंने 112 गेंद खेली और आठ चौके व दो छक्के उड़ाए. पंत भले ही बचकाने तरीके से आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी पारी से कुछ कमाल भी किए. उन्होंने अलग-अलग रिकॉर्ड्स में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली.

IND vs ENG: 'यह तो क्रिकेट नहीं', इंग्लैंड ने 7 फील्डर लेग साइड में लगाए तो सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा, बोले- गांगुली सुन रहे हैं तो...

पंत की पारी में दो छक्के शामिल रहे. इससे टेस्ट क्रिकेट में उनकी सिक्सेज की संख्या 88 हो गई. पंत अब रोहित शर्मा और ब्रायन लारा के बराबर आ गए. इन दोनों दिग्गजों ने भी टेस्ट क्रिकेट में 88 सिक्स लगाए हैं. रोहित ने 116 पारियों में तो लारा ने 232 पारियों में ये छक्के लगाए थे. पंत ने 80 पारियों में ही 88 सिक्स लगा दिए. टेस्ट क्रिकेट में भारतीयों में पंत से आगे केवल वीरेंद्र सहवाग ही हैं जिन्होंने 91 टेस्ट सिक्स लगा रखे हैं. इस रिकॉर्ड से पंत केवल तीन छक्के दूर हैं. उम्मीद है कि वे इंग्लैंड सीरीज में ही यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

पंत ने आठवीं बार इंग्लैंड में बनाया 50 प्लस स्कोर

 

पंत ने इंग्लैंड में आठवीं बार टेस्ट में 50 प्लस स्कोर बनाया. उन्होंने ऐसा केवल 22 पारियों में कर दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड में विकेटकीपर के रूप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने एमएस धोनी की बराबरी की जिन्होंने आठ बार इंग्लैंड में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे. उन्होंने 23 पारियों में ऐसा किया.

पंत के रन हुए 400 पार

 

पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक 416 रन बना चुके हैं. उन्होंने 83.20 की औसत से यह रन बनाए. वह इस सीरीज में रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे शुभमन गिल हैं जिन्होंने 601 रन बनाए हैं. पंत पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 400 प्लस रन बनाए हैं.

IND vs ENG: वैभव सूर्यवंशी का टेस्ट में नहीं चला बल्ला, वनडे में धमाके के बाद पहली पारी में इस स्कोर पर हुए आउट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share