IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इसके चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज रवि शास्त्री का मानना है कि अब भारत को मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत को बाहर रखना चाहिए. क्योंकि अगर वो खेलते हैं तो उनकी चोट और अधिक गंभीर हो सकती है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत को लेकर रवि शास्त्री ने क्या कहा ?
दरअसल, सीरीज के तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन विकेटकीपिंग करने वाले ऋषभ पंत के हाथ में चोट आ गई थी. पंत की इंडेक्स फिंगर
चोटिल हो गई थी, इसके चलते उन्होंने मैच में आगे कीपिंग तो नहीं कि सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आए. पंत हालांकि अब फिट नजर आ रहे हैं लेकिन रवि शास्त्री ने उनको लेकर चिंता जताई है.
रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा,
अगर वो खेलते हैं तो उसे फील्डिंग करनी होगी और अगर वो ऐसा करता है तो फिर दिक्कत बढ़ सकती है. क्योंकि ग्लव्स के साथ कम से कम कुछ सुरक्षा तो है. लेकिन बिना ग्लव्स के मैदान में अगर उनको कोई चीज लगती है तो फिर उनके लिए अच्छा नहीं होगा. इससे उनकी चोट और गहरी होगी और विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी भी करनी होगी. वो दोनों में से एक चीज नहीं कर सकते हैं. अगर फ्रैक्चर है तो उसे रेस्ट करना चाहिए. लेकिन अगर नहीं है तो उसके पास रेस्ट लेने के लिए नौ दिन हैं.
425 रन बना चुके हैं पंत
ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. पंत अभी तक इंग्लैंड में होने वाले तीन टेस्ट मैचों में दो शतक सहित कुल 425 रन बना चुके हैं और वह चौथे टेस्ट अहम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. क्योंकि टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने साफ कर दिया है कि वो खेल सकते हैं. जबकि स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार भी पंत पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
'सोया शेर जगा दिया और...'. लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और जैक क्रॉली के झगड़े पर इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने दिया विस्फोटक बयान
रवींद्र जडेजा का बड़ा कमाल, 7000 रन और 600 से अधिक विकेट लेकर कपिल देव के स्पेशल क्लब में बनाई जगह
ADVERTISEMENT