IND vs ENG : ऋषभ पंत से शॉट्स खेलते समय हाथ से क्यों छूट जाता है बल्ला ? उपकप्तान ने कहा - मेरे साथ ये सब...VIDEO

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले टेस्ट मैच से पहले ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग को लेकर खोला बड़ा राज.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant throwing bat during Edgbaston Test

बल्लेबाजी के दौरान ऋषभ पंत के हाथ से छूटता बल्ला

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने बल्ला छूटने का खोला राज

पहले टेस्ट की दोनों पारी में पंत ने जड़ा था शतक

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में शुरू हो चुका है. इस टेस्ट मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के उपकप्तान और टेस्ट क्रिकेट में हाइरिस्क शॉट्स से रन बनाने में माहिर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा राज खोला. पंत अक्सर बड़े शॉट्स लगाते हैं तो उनके एक हाथ से बल्ला छूट जाता है और कभी-कभी तो उनका बैट हवा में दूर जाकर गिरता है. इस पर पंत ने खुद बड़ा बयान दिया. 

ऋषभ पंत ने क्या कहा ?

लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग और हाथ से बल्ला छूट जाने को लेकर स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

पहली बात तो मैं व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में नहीं सोचता हूं. इसके साथ ही जब मैं उस मूमेंट में होता हूं तो मेरे साथ बस यही होता है. मूमेंट बदलता है तो सब कुछ होता है. मैं इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचता कि यह कैसे हो रहा है? बस ये सब फ्लो-फ्लो में हो जाता है.

ऋषभ पंत ने आगे कहा, 

जब भी मैं मैदान के बाहर बैठा होता हूं तो कुछ गेंदें देखता हूं. इसके बाद एक सामान्य प्लान बनाता हूं और फिर देखता हूं कि विकेट कैसा खेल रहा है. बाहर बैठकर आपको पता होता है कि गेंदबाज़ कैसे गेंदबाजी कर रहे हैं और वो सभी कैसे योजना बना रहे हैं. एक बार जब आप बाहर बैठकर उस पर पकड़ बना लेते हैं तो ज़ाहिर है कि कुछ गेंदें खेलकर और विकेट का अंदाज़ा लगाकर उसके हिसाब से आप प्लानिंग कर सकते हैं. ये सब कुछ काम करता है. 


18 साल बाद सीरीज जीत का मौका 


ऋषभ पंत की बात करें तो अभी तक खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच की चार पारियों में उनका बल्ला जमकर गरजा है. पंत ने इस दौरान दो शतक जेड जबकि एक बार फिफ्टी प्लस का स्कोर किया है. जिससे टीम इंडिया ने बर्मिंघम के मैदान में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली जीत का स्वाद चखा था. अब ऋषभ पंत बतौर उपकप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को इंग्लैंड में 18 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जिताना चाहेंगे. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह के पिता योगराज, कहा - उसको कुछ मत बोलो तो हमें इंग्लैंड में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share