Rishabh Pant : ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे या नहीं, सितांशु कोटक ने दी अपडेट.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

Rishabh Pant : ऋषभ पंत पर बड़ी अपडेट

Rishabh Pant : दूसरी पारी में बैटिंग करेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा करो या मरो का मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इस मुकाबले के आखिरी दिन अब टीम इंडिया के लिए इंजर्ड होने वाले ऋषभ पंत फिर से बल्लेबाजी करने आएंगे या नहीं, इसको लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने बड़ी अपडेट दी है.

ऋषभ पंत फिर से करेंगे बैटिंग

टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा,

ऋषभ पंत हमारे लिए टेस्ट मैच के चौथे दिन उपलब्ध रहेंगे. भारत को एक बार फिर से उनकी जरूरत है तो वह खड़े रहेंगे.

वहीं सितांशु कोटक ने बल्लेबाजों को सलाह देते हुए आगे कहा,

पहले से कोई प्लान नहीं करना है और गेंद को उसकी मैरिट के आधार पर खेलना है. अनावश्यक जोखिम लेने की जरूरत नहीं है. आउट होने का सिर्फ एक ही तरीका होना चाहिए कि गेंद पिच से कोई खराब व्यवहार करे. या फिर आपको कोई बहुत ही शानदार गेंद मिल जाए. इन खिलाड़ियों में काफी क्षमता है और ये सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. हर कोई आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है तो मानसिकता काफी महत्वपूर्ण है. इसमें कौशल से ज्यादा मानसिकता का गेम है.

137 रन अभी भी पीछे टीम इंडिया

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) के धांसू पारी से भारत के जवाब में 669 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में ही 311 रन की लीद हासिल कर ली थी. इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) की नाबाद पारी से दो विकेट पर 174 रन बना लिए थे और वो मैच में अभी 137 रन पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया यहां से जीत तो नहीं बलि पूरे दिन खेलकर मैच बराबरी पर समाप्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें :- 

IND VS ENG: इंग्लैंड के सामने चौथे दिन दीवार बन खड़े हुए गिल- राहुल, 669 रन के जवाब में भारत अभी भी 137 रन पीछे

साउथ अफ्रीका फिर साबित हुए चोकर्स, ट्राई सीरीज फाइनल के आखिरी ओवर में नहीं बना पाए 7 रन, न्यूजीलैंड ने 3 रन से जीती सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share