'रोहित शर्मा ने खुद को ड्राप नहीं किया होता तो...', टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने हिटमैन के संन्यास पर दिया विस्फोटक बयान

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Story Highlights:

IND vs ENG : रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को रखा था दूर

IND vs ENG : इंग्लैंड सीरीज से पहले लिया था संन्यास

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे चल रही है. इस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके चलते उनकी जगह केएल राहुल ने टीम इंडिया की बैटिंग का मोर्चा संभाल रखा है. इस बीच रोहित शर्मा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने बड़ा बयान दिया. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?

दरअसल, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब रोहित शर्मा का बल्ला खामोश चल रहा था. उस दौरान रोहित ने सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से खुद को बाहर कर लिया था. जबकि इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैं काहीं नहीं जाने वाला. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा ने फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया. 

अब रोहित शर्मा को लेकर जतिन परांजपे ने 'अ सेंचुरी ऑफ स्टोरीज' पॉडकास्ट में कहा, 

मुझे याद है कि वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे थे तो मैंने उनसे बात की थी. उन्होंने कहा कि जतिन मैंने क्रिकेट खेलना ही रेड बॉल से शुरू किया था. आप कैसे कह सकते हैं कि मेरी टेस्ट क्रिकेट में रूचि नहीं है. मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए जीता हूं. मेरे हिसाब से रोहित शर्मा टेस्ट टेस्ट क्रिकेट में और भी कुछ ज्यादा कर सकते थे. मुझे तब निराशा हुयी जब उन्होंने सिडनी टेस्ट से खुद को दूर कर लिया जबकि हम सीरीज में बराबरी कर सकते थे. 

टेस्ट में 4301 रन रोहित ने बनाए 

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए.
साल 2019 से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग का जिम्मा संभाला और भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में भी काफी नाम बनाया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जब रनों के लिए जूझते नजर आए तो रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share