आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैंस को चौंका दिया. आईपीएल 2025 सीजन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड जाना है. इससे पहले ही रोहित शर्मा ने अब रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जिससे टीम इंडिया नए टेस्ट कप्तान के साथ इंग्लैंड में जीत हासिल करने उतरेगी. अब रोहित शर्मा के टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद सवाल उठता है कि वह वनडे क्रिकेट खेलेंगे या नहीं तो इस पर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट को लेकर क्या कहा ?
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए इन्स्टाग्राम की स्टोरी पर वनडे क्रिकेट को लेकर कहा,
मैं बस सभी फैंस को ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. इतने सालों से फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का शुक्रिया!मैं भारत के लिए अभी वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा.
2027 तक वनडे खेल सकते हैं रोहित शर्मा
37 साल के हो चुके रोहित शर्मा के बयान से साफ़ है कि वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी20 नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट खेलना जरी रखेंगे. जिससे ये बड़ा संकेत मिलता है कि वह टीम इंडिया के लिए साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रह सकते हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो सफ़ेद गेंद के खेल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनको साल 2013 में उनको भारत की टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद से रोहित शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 12 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर में उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए और 212 रनों की पारी उनकी बेस्ट रही. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनके नाम दो विकेट दर्ज हैं. जबकि टेस्ट में उनकी नाम 12 शतक दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT