गुजरात के सामने जीता हुआ मैच हराने के बाद भड़के MI के कोच महेला जयवर्धने, कहा - अब हर एक मैच प्लेऑफ...

गुजरात के सामने जीता हुआ मैच हराने के बाद भड़के MI के कोच महेला जयवर्धने, कहा - अब हर एक मैच प्लेऑफ...
मुंबई के कोच महेला जयवर्धने

Story Highlights:

मुंबई को मिली अंतिम गेंद पर गुजरात से हार

मुंबई के प्लेऑफ में जाने पर मंडराया संकट

आईपीएल 2025 सीजन में लगातार छह मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस को गुजरात के सामने तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई की टीम जहां एक तरफ जीतती नजर आ रही थी. वहीं एक ओवर में जब गुजरात को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. तभी गेराल्ड कोएट्जी ने अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर टीम को जीत दिला दी. इसके बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने अब प्लेऑफ में जाने के लिए बड़ा बयान दिया. 

महेला जयवर्धने ने क्या कहा ?


दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात के सामने 12 मैचों में पांचवीं हार मिली. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम के लिए प्लेऑफ में जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है. मुंबई इंडियंस के लिए बाकी दो मैच करो या मरो वाले मुकाबले बन चुके हैं. जिसमें मुंबई को अगर 16 या उससे अधिक अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बनाना है तो बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. 

मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में जाने को लेकर उनके कोच महेला जयवर्धने ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

मुझे लगता है कि इस हार से सब कुछ पता चलता है और दोनों टीमों ने गलतियां की हैं. लेकिन हमने शायद उनसे ज्यादा गलतियां की हैं. हम ऐसी स्थिति में थे जब हमारे पास पांच में से चार हार और एक जीत था. लेकिन उसके बाद लगभग हर एक मैच जीतनी की कंडीशन में हम थे. हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. 


जयवर्धने ने आगे कहा, 

हमने इस विकेट पर कहीं न कहीं 30 रन कम बनाए. गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया और अच्छी फील्डिंग भी की. अब हम बाकी हर एक मैच प्लेऑफ की तरह ही खेलेंगे.

मुंबई का अब किससे होगा सामना ?

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनका बाकी मैचों में सामना पंजाब किंग्स और  दिल्ली कैपिटल्स से होना है. ये दोनों टीमें भी प्लेऑफ में जाने को लेकर प्रयासरत हैं. मुंबई अगर बाकी दोनों मैच जीतती है तो उनका प्लेऑफ का टिकट पक्का हो सकता है.