CSK के आयुष म्हात्रे की लगी लॉटरी, IPL 2025 के बीच इस टीम ने ऑक्शन में खोली तिजोरी, जानें क्या है मामला ?

CSK के आयुष म्हात्रे की लगी लॉटरी, IPL 2025 के बीच इस टीम ने ऑक्शन में खोली तिजोरी, जानें क्या है मामला ?
बैटिंग के दौरान आयुष म्हात्रे

Story Highlights:

चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे की लगी लॉटरी

आयुष म्हात्रे पर इस टीम ने बरसाए पैसे

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ डेब्यू करने वाले मुंबई के धाकड़ सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सबका दिल जीता. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने पर सीएसके ने म्हात्रे को अपनी टीम से जोड़ा और उन्होंने पिछले मैच में आरसीबी के सामने 94 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद आयुष म्हात्रे की अब लॉटरी लगी और मुंबई टी20 लीग में एक टीम ने उनपर मोटी रकम बरसाई. जिससे म्हात्रे अब आईपीएल के बाद मुंबई की टी20 लीग में भी खेलते नजर आएंगे. 

आयुष म्हात्रे पर बरसा पैसा 


दरअसल, आयुष म्हात्रे अभी तक आईपीएल 2025 सीजन में चार मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 40.75 की बेहतरीन औसत से 163 रन दर्ज हैं. म्हात्रे को अब मुंबई टी20 लीग में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थईस्ट ने 14.75 लाख रुपये में खरीदा है. जबकि आईपीएल 2025 सीजन में वह चेन्नई के लिए बेस प्राइस 30 लाख रुपये लेकर खेल रहे हैं. 

सूर्यांश शेडगे को भी आयुष की टीम में मिली जगह 


आयुष म्हात्रे के अलावा पंजाब किंग्स में शामिल मुंबई के खिलाड़ी सूर्यांश शेडगे को भी ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थईस्ट ने 13.75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को आर्क्स अंधेरी ने 15 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. मुशीर खान भी आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और अभी तक डेब्यू नहीं कर सके हैं. उन्होंने हाल ही में विराट कोहली से बल्ला भी लिया था. 

अंगकृष रघुवंशी को भी मिली ठीक-ठीक रकम 


मुंबई टी20 लीग की बात करें तो इसका आगाज 25 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के अगले दिन यानि 26 मई से होगा. जबकि फाइनल मुकाबला आठ जून को खेला जाएगा. इस लीग के लिए केकेआर से खेलने वाले अंगकृष रघुवंशी को सोबो मुंबई फाल्कंस ने 14 लाख रुपये में और तनुष कोटियान को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा है. 

ये भी पढ़ें :-