IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने इग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज बैजबॉल अंदाज से नहीं बल्कि काफी सधी हुई बल्लेबाजी करते नजर आए. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाया और अब संजय मांजरेकर ने अंग्रेजों के बैजबॉल स्टाइल को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?
लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट मैच के चौथे दिन से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा,
मुझे इस टेस्ट मैच के चौथे दिन किसी भी तरह से बैजबॉल नजर नहीं आ रहा है. ये बैजबॉल के लायक पिच नहीं है. क्योंकि पॉवर शॉट्स खेलने का एक ही तरीका है कि स्पिनर्स में आगे बढ़कर खेलो और छक्का लगाओ. इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड नैचुरल रूप से खेलेगा जब तक कि कोई गेंदबाजों का सामान करने के मूड में नहीं होगा. इसलिए जब तक कुछ नाटकीय नहीं होता तब तक कुछ नहीं होगा और मैच बराबरी पर समाप्त होगा.
संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को लेकर आगे कहा,
ये एक ऐसी चीज है जिसने मुझसे वाकई निराश किया कि टेस्ट में किसी तरह की उत्कृष्टता देखना चाहते हैं. इंग्लैंड ने मैच के पहले सह्सना में जिस तरह से खुद को संभाला वो वाकई काफी औसत दर्जे का था. क्योंकि उनके पास शानदार शुरुआत करनेका एक अच्छा मौक़ा था. ऐसा लग रहा था जैसे कि उनका कोई इंटेंट ही नहीं था गेंदबाजी भी बेस्वाद नजर आई. इंग्लैंड की तरफ से सब कुछ बेहद नीरस नजर आया.
2 रन से आगे इंग्लैंड
वहीं मैच की बात करेंट तो जो रूट के शतक से इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 387 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स के मैदान में केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमाया. जिससे भारत ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. इसके जवाब में तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने दो रन बना लिए थे. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सबसे अधिक तीन विकेट क्रिस वोक्स ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT