पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि गौतम गंभीर को शायद थोड़ा ‘शांत रहने’ की जरूरत है. साथ ही उनका कहना है कि टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर के कुछ कमजोर रणनीतिक फैसलों के बावजूद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में सम्मानजनक ड्रॉ हासिल किया. मांजरेकर ने कहा कि बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गंभीर रेड बॉल फॉर्मेट में रणनीतिक रूप से सही नहीं रहे हैं. रविवार को कड़े मुकाबले में ड्रॉ के बावजूद भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और अब सिर्फ एक मैच बाकी है.
ADVERTISEMENT
IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड का ऐलान, मैनचेस्टर में ना जीत पाने के बाद किया बदलाव, एक टेस्ट खेलने वाले ऑलराउंडर की हुई एंट्री
मांजरेकर ने कहा-
मुझे लगता है कि उनके (गंभीर) कुछ रणनीतिक फैसलों के बावजूद भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह नहीं भूलें कि भारत न्यूजीलैंड से अपने घर में 0-3 से हारा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर आसानी से हार गया. इस टीम में हमने जो संघर्ष देखा है, वह खिलाड़ियों की वजह से है.
उन्होंने कहा-
क्योंकि रणनीतिक तौर पर गंभीर ने हमेशा चीजों को आसान नहीं बनाया है, खासकर चयन से जुड़े अपने कुछ फैसलों के साथ.
मांजरेकर ने गंभीर से यह भी आग्रह किया कि वह हर विरोधाभासी राय को बिना सोचे-समझे आलोचना नहीं समझें, क्योंकि उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के आलोचकों पर पलटवार करते हुए उन्हें क्रिकेट की समझ की कमी वाला व्यक्ति बताया था.गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
शुभमन गिल के टैलेंट पर कभी कोई संदेह नहीं था. अगर किसी को संदेह था तो शायद उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में जमने में समय लगता है.
उन्होंने कहा-
इस दौरे पर उन्होंने जो किया, उससे इस ड्रेसिंग रूम में कोई भी हैरान नहीं है.
गंभीर ने कहा-
अगर उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं भी किया होता जैसा उन्होंने किया, तब भी हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा होता. मायने यह रखता है कि वह अपनी उम्मीदों और क्षमता पर खरे उतर रहे हैं. इससे भी अहम बात यह है कि कप्तानी का तथाकथित दबाव उन पर बल्लेबाजी करते समय असर नहीं डालता. वह कप्तान के रूप में नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.
रवींद्र जडेजा के ड्रॉ से इनकार करने पर आर अश्विन का स्टोक्स पर रोना-धोना मचाने का आरोप, कहा- तुम अपने खिलाड़ियों से लड़ सकते हो, मगर...
ADVERTISEMENT