दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने दी केएल राहुल को चेतावनी, कहा- वो सिर्फ एक शतक पर नहीं रह सकते, पंत पर दिया बड़ा बयान

Sanjay Manjrekar on KL Rahul: संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि, उन्हें सिर्फ एक शतक वाला खिलाड़ी बनकर नहीं रहना. वहीं पंत को मांजरेकर ने मानसिक तौर पर असाधारण खिलाड़ी बताया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक ठोकने के बाद जश्न मनाते केएल राहुल

Story Highlights:

संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को चेतावनी दी है

मांजरेकर ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक शतक वाला खिलाड़ी बनकर नहीं रहना है

IND vs ENG Test: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि अब समय आ गया है कि केएल राहुल अपनी पूरी क्षमता दिखाएं और सिर्फ 'एक सेंचुरी वाला खिलाड़ी' बनने से बचें. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सीनियर बल्लेबाज बन गए हैं. सभी की नजरें उन पर टिकी हैं, क्योंकि युवा बल्लेबाजी लाइनअप में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, उनसे बेहतर प्रदर्शन और उभरते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने की उम्मीद है. दूसरी ओर, ऋषभ पंत ने भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में अपनी जगह पक्की कर ली है. हाल ही में लीड्स टेस्ट में उनकी दोहरी सेंचुरी ने इस फॉर्मेट में उनकी फॉर्म वापसी करा दी है.

एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला, डेल स्टेन का दिया उदाहरण

पंत की तारीफ, राहुल को सलाह

मांजरेकर ने टेस्ट क्रिकेट में पंत की कंसिस्टेंसी की तारीफ की और बताया कि वह एंडी फ्लावर के बाद क्रिकेट इतिहास में दोहरी सेंचुरी बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं. उन्होंने कहा कि पंत को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पसंद है. मांजरेकर ने टेस्ट मैच में दो सेंचुरी बनाने के लिए जरूरी मानसिक ताकत पर जोर दिया, जो एक असाधारण खिलाड़ी की निशानी है.मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "क्योंकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पसंद है. किसी बल्लेबाज के लिए एक टेस्ट में दो सेंचुरी बनाना आसान नहीं. पहली पारी में सेंचुरी बनाने के बाद, 48 घंटे बाद फिर वही जोश और ऊर्जा दिखाना मानसिक रूप से बहुत मुश्किल है. यह एक असाधारण खिलाड़ी की निशानी है."

केएल राहुल से बढ़ी उम्मीदें

मांजरेकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय टीम के इस बदलाव के दौर में केएल राहुल को और कंसिस्टेंसी दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि राहुल में प्रतिभा है, लेकिन उन्हें पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ एक शानदार सेंचुरी तक सीमित रहने से बचना होगा. पंत के हालिया प्रदर्शन की तुलना करते हुए, मांजरेकर ने कहा कि भारत को राहुल से नियमित रूप से बेहतर प्रदर्शन और सीनियर बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. भारतीय क्रिकेट को उनकी बहुत जरूरत है, और राहुल को 'एक सेंचुरी वाला खिलाड़ी' या 'एक टेस्ट मैच का परफॉर्मर' बनने से बचना होगा.

उन्होंने आगे कहा, "ऋषभ पंत को टेस्ट मैच खेलने में मजा आता है. उन्हें अभी और रन चाहिए, वो भूखे हैं. मुझे लगता है कि पंत अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे. लेकिन टीम में एक और सीनियर बल्लेबाज हैं जो केएल राहुल हैं. उनके पास अब कोई विकल्प नहीं है. उन्हें पूरी सीरीज में अपनी फॉर्म दिखानी होगी. 

न विराट कोहली न रोहित शर्मा, वरुण चक्रवर्ती ने चुनी ड्रीम टी20 XI, भारत के सिर्फ तीन खिलाड़ियों को किया शामिल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share