IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 1-2 से पीछे चल रही है. अब गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज में बने रहना है तो हर हाल में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी. जिससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल और गौतम गंभीर का नाम लेकर विस्फोटक बयान दिया.
ADVERTISEMENT
मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया को चेताया
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को पहले लीड्स टेस्ट मैच में पांच विकेट से हार मिली थी. इसके बाद भारत ने एजबेस्टन के मैदान में पहली बार टेस्ट जीत दर्ज की. लेकिन लॉर्ड्स में फिर से टीम इंडिया हारी तो अब मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
एक चीज मैंने नोटिस की है कि जब भी भारत हारता है तो घबरा जाते हैं. जबकि जीतते हैं तो उसी प्लेइंग इलेवन के साथ बने रहते हैं . पहला टेस्ट हारने के बाद दो से तीन बदलाव किये. जबकि दूसरा जीतने के बाद सिर्फ बुमराह की वापसी हुई. यही पैटर्न रहा है और मेरा मानना है कि मैनचेस्टर में उसी टीम के साथ जाना चाहिए और ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए.
वहीं कैफ ने आगे करुण नायर को लेकर कहा,
करुण नायर को अभी तक शुरुआत अच्छी मिली है लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं. उनको और मौके मिलने चाहिए और इसके वह हकदार हैं. शुभमन गिल और गौतम गंभीर दोनों के लिए टेस्ट होगा कि करीबी हार के बाद वो घबराकर ज्यादा बदलाव करेंगे या फिर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगे?
अब सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
करुण नायर को गौतम गंभीर बाकी दो टेस्ट मैचों में मौका देंगे या नहीं? कोच ने कहा - लॉर्ड्स में वो डबल माइंड के चलते...
'उसे एक टीम दो ताकि वह सर्जिकल स्ट्राइक कर सके', जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर BCCI को भारत के पूर्व कोच से मिली सलाह
ADVERTISEMENT