शुभमन गिल और केएल राहुल की धांसू बैटिंग पर इंग्लैंड के कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन दोनों ने गेंद को...

IND vs ENG : शुभमन गिल और केएल राहुल की शानदार बलेबाजी पर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Shubman Gill (L) celebrates with KL Rahul

टेस्ट टीम इंडिया के लिए एक मैच के दौरान शुभमन गिल और केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी मैनचेस्टर टेस्ट

IND vs ENG : 137 रन से आगे इंग्लैंड

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 669 रन का टोटल बनाकर 311 रन की लीड हासिल कर ली. इसके जवाब में भारत के शून्य पर ही दो विकेट गिर गए तो टीम पर संकट आ गया था. लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने फिरी पूरे दिन बैटिंग करते हुए इंग्लंड को एक भी विकेट नहीं लेने दिया. जिस पर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने निराशा जाहिर की है.

मार्कस ट्रेस्कोथिक ने क्या कहा ?

इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

जिस तरह की शुरुआत हमें मिली थी तो उसके बाद लगा कि हम कुछ और विकेट ले सकते थे. क्योंकि मूमेंटम हमारे साथ था. शुरू में बल्लेबाज थोड़े पॉजिटिव रहे और जब एक बार 25 से 30 ओवर हुए फिर गेंद सॉफ्ट होने के बाद चीजें हमारे लिए और मुश्किल हो गईं. हमें दिन के अंत तक और विकेट लेने चाहिए थे.

137 रन भारत से आगे इंग्लैंड

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) के धांसू पारी से भारत के जवाब में 669 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में ही 311 रन की लीद हासिल कर ली थी. इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) की नाबाद पारी से दो विकेट पर 174 रन बना लिए थे और वो मैच में अभी 137 रन पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया यहां से जीत तो नहीं बलि पूरे दिन खेलकर मैच बराबरी पर समाप्त कर सकती है.

ये भी पढ़ें :- 

Ben Stokes Update : मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बेन स्टोक्स क्या करेंगे गेंदबाजी ? इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने कहा - उसका दर्द...

शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, अंग्रेजों के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन ठोकने वाले बने भारतीय कप्‍तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share