भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान का फैसला अभी होना है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यह पद खाली हुआ है. माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक भारत के अगले टेस्ट कप्तान का ऐलान हो जाएगा. इसके लिए शुभमन गिल को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से चुनौती मिल रही है. कुछ लोग तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम टेस्ट कप्तानी के लिए आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन एक नाम और है जिसे इस जिम्मेदारी के लिए दावेदार माना जा रहा है. ब्रिटिश मीडिया चैनल स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच टेस्ट कप्तानी के लिए मुकाबला है.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट में लिखा गया है कि सेलेक्टर्स ने टेस्ट कप्तानी के लिए शुभमन और ऋषभ दोनों से बात की है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका. एक सेलेक्टर को शुभमन की कप्तानी की काबिलियत पर शंका है. उनका मानना है कि टीम में उनकी जगह तय नहीं है. वह उपकप्तानी के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प हैं. जसप्रीत बुमराह भी इस रेस में थे लेकिन सभी पांच टेस्ट खेल पाने में दिक्कत की वजह से वह बाहर हो गए.
भारत को इंग्लैंड से खेलना है टेस्ट सीरीज
भारत को इंग्लैंड के साथ 20 जून से टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें पांच मुकाबले खेले जाने हैं. नए कप्तान को इसी सीरीज से जिम्मा संभालना होगा. रोहित शर्मा 2022 में विराट कोहली के इस्तीफे के बाद टेस्ट कप्तान बने थे. वहीं दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के हटने के बाद कोहली को इस फॉर्मेट में नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली थी. इस लिहाज से भारत में पिछले दो दशकों में कप्तानी के मोर्चे पर स्थिरता रही है. चोटों या दूसरे किसी कारण के अलावा कप्तानी में बदलाव नहीं हुए. धोनी से पहले अनिल कुम्बले, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने कप्तानी संभाली थी.
रोहित शर्मा जाना चाहते थे इंग्लैंड
स्काई स्पोर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे. वे सीरीज के बीच में संन्यास लेने की इच्छा रखते थे. लेकिन सेलेक्टर्स इसके लिए राजी नहीं थे. वे निरंतरता चाहते थे और इसी वजह से रोहित को कप्तानी के लिए इनकार कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT